Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
PlayPause
previous arrow
next arrow

विश्व मलेरिया दिवस पर किया कार्यशाला का आयोजन

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद मोहन नगर स्थित आईटीएस कॉलेज सभागार में विश्व मलेरिया दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु कार्यशाला का आयोजित किया गया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा ने बताया की बीमारियों को नियंत्रित करने का एक रास्ता प्रतिरोधक क्षमता बढाने का भी है और प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए बेहतरीन निशुल्क उपाय है गिलोय। उन्होंने कहा जिलाधिकारी को हेंगिंग गार्डन लगवाने की बजाय गिलोय की बेल लगवानी चाहिए जो अपने आप फैलती रहती है।
WHO और UNICEF के प्रतिनिधियों ने बताया गंदे नाले के मच्छर परेशान तो करते है पर बिमारी नहीं फैलाते। बिमारी फैलती है रुके हुए साफ़ पानी मैं पलने वाले मच्छर।
डॉ जीके मिश्रा, डॉ राकेश गुप्ता और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष शंखधर ने आरडब्ल्यूऐ और ऐओऐ के चेयरमैन कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी से अनुरोध किया की वो मलेरिया और डेंगू को रोकने में सभी सोसाइटीयो का सहयोग उपलब्ध कराने की कृपा करें। कर्नल त्यागी ने बताया की कहा जाता है की मलेरिया से बचाव के लिए खेतो में मत जाओ, जंगलो मे मत जाए, कीचड़ में मत जाओ, रात  में कम से कम घूमो, जिस्म से सटे हुए कपडे मत पहनो, डार्क रंग के कपडे मत पहनो, पूरी आस्तीन के कपडे पहनो, वगेरा वगेरा।
उन्होंने कहा की फौज में तो यह सब काम न चाहते हुए भी करने पड़ते है लेकिन मलेरिया अनुशासन को कायम करके फौज में हम मलेरिया के मरीज बढ़ने नहीं देते। उन्होंने कहा की हम सभी सोसाइटीज को एक सर्कुलर जारी करेंगे  की जिन सोसाइटी में डेंगू, मलेरिया या टी बी या अन्य बीमारी के कम से कम केस होंगे उन सोसाइटीयो को अलग विधायकों और मुख्य अधिकारियों के हाथो सम्मानित करा जायेगा।