यूपी – हापुड़ भीमभूमि फाउंडेशन पिलखुआ द्वारा स्थानीय मोहल्ला मातावाला (गढ़ी) में डा.अंबेडकर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छोटे – छोटे बच्चों ने भारतीय संविधान निर्माता डा. भीम राव आंबेडकर जी के बहुत ही सुंदर,कलात्मक चित्रों को बनाकर अपनी कला का उत्कर्ष प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैडम कंचन ने बाबा साहब के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। त्रिरत्न बौद्ध महासंघ मोदीनगर केंद्र की धम्मचारिणी प्रज्ञा कीर्ति ने बुद्ध वंदना का संगायन किया। प्रतियोगिता संयोजन में मास्टर कपिल कुमार , मैडम कंचन, मैडम रूबी, कु0 रेखा, मास्टर राज कुमार बरेली एवम पदम सिंह गौतम का सराहनीय योगदान रहा।
समाजसेवी बाबूराम ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवम पंचम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। धम्मचारिणी प्रज्ञाकीर्ति ने सभी प्रतिभागियों को बाबा साहब डा. अंबेडकर की जीवनी देकर पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता में कक्षा 3 की कु0 सृष्टि ने प्रथम, दिव्यांश ने द्वितीय, कु 0 यशिका सिंह तृतीय, तुषार कुमार ने चतुर्थ, शरद कुमार ने पंचम, कार्तिक सिंह ने षष्ठम एवम कु 0भूमि ने सातवां स्थान प्राप्त किया। सभी पुरुस्कार कपिल कुमार के सौजन्य से दिए गए।