यूपी – गाजियाबाद व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के अध्यक्ष आर के गोयल के नेतृत्व में एक व्यापारी शिष्टमंडल ने जी.एस.टी. एडीशनल कमिश्नर ग्रेड 1 गोविंद बुधियाल से मिलकर विभाग द्वारा सर्वे/ छापे के संबंध में चर्चा की।
गोविंद बुधियाल ने बताया कि कुछ फर्जी रजिस्ट्रेशन एवं गलत व्यापारियों के संबंध में जो सूची लखनऊ से आई है उसके आधार पर ही कुछ सर्वे जांच हेतु कर रहे हैं, किसी भी व्यापारी को जरा भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। शिष्ट मंडल ने धारा 61 में भेजे जा रहे नोटिसों के बारे में कहा तो एडीशनल कमिश्नर ने ज्वाइंट कमिश्नर राकेश कौशल को फोन कर उनके पास भेजा जहां उन्होंने व डिप्टी कमिश्नर मुकेश सिंह ने अच्छी तरह समझाया कि समाधान प्रक्रिया की सीमा तक के छोटे व्यापारी को नोटिस प्राप्त होता है तो वह जवाब दे दें। उन पर यह नोटिस लागू नहीं होता है। किसी भी व्यापारी को अनुचित परेशान नहीं होना पड़ेगा। व्यापारी सुरक्षा फोरम के शिष्ट मंडल में महासचिव अजय चोपड़ा, महासचिव संजीव अग्रवाल स्वर्ण जयंती पुरम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शरद गर्ग रमते राम रोड, उपाध्यक्ष आशीष गर्ग व दीपक गोयल गोविन्द पुरम उपस्थित रहे।