• पहले दिन कथा से पूर्व निकाली कलश यात्रा
हिमाचल प्रदेश – कुल्लू कथा व्यास पंडित विष्णु दत्त सरस की हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में आयोजित श्रीमद भागवत कथा कलश यात्रा के साथ शुरू हो गई। कलश यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। श्रीमद भागवत कथा में भाग लेने के लिए गाजियाबाद से भी सैकडों भक्त कुल्लू गए हैं।
कथा व्यास पंडित विष्णु दत्त सरस की श्रीमद भागवत कथा कुल्लू में नगर के श्री मुरलीधर मंदिर में शुरू हुई है। कथा से पहले कलश यात्रा निकाली गई जिसमें विभिन्न शहरों से आई महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर भाग लिया। मंदिर से शुरू हुई कलश यात्रा का अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया। कलश यात्रा मंदिर पर आकर ही समाप्त हुई।
कथा के पहले दिन कथा व्यास पंडित विष्णु दत्त सरस ने श्रीमद भागवत कथा का माहत्मय बताया। उन्होंने कहा कि श्रीमद भागवत भगवान का ही साक्षात रूप है। यही कारण है कि श्रीमद भागवत कथा का सच्चे मन से श्रवण करने मात्र से ही मनुष्य के सभी कष्ट दूर होते हैं और उसके जन्म-जंमातंर के पाप भी नष्ट हो जाते हैंं और भगवान की कृपा की प्राप्ति होती है।