यूपी – गाजियाबाद रोटरी गाजियाबाद नार्थ द्वारा मंगलवार को रोटरी ब्लड बैंक नोएडा के सहयोग से एबीइएस इंजिनियरिंग कॉलेज लाल कुआँ गाजियाबाद में एक रक्त-दान शिविर का आयोजन किया गया।
इस रक्त-दान शिविर में कालेज के छात्र-छात्राओं ने उत्साह-पूर्वक भाग लेकर कुल 215 यूनिट रक्त-दान किया। शिविर को आयोजित करने में कॉलेज के निदेशक प्रोफेसर डॉ संजय कुमार सिंह, निदेशक प्रोफेसर डॉ रुचिका गुप्ता, सलाहकार रघुनन्दन कंसल, उपाध्यक्ष सचिन गोयल एवं संयुक्त सचिव शाश्वत गोयल ने अहम् भूमिका निभाई। शिविर के दौरान रोटरी गाजियाबाद नार्थ से अध्यक्ष रो सुमेश गर्ग, सचिव रो संजीव जैन, कोषाध्यक्ष रो मुकेश अग्रवाल, रो नरेंद्र कंसल, रो प्रमोद गोयल, रो पियूष गुप्ता, रो शिशिर अग्रवाल, रो अंकुर अग्रवाल, रो विजय माहेश्वरी, रो पुनीत अग्रवाल उपस्थित रहे।







