Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
Final Ad
Screenshot_20251019_113536_OneDrive
screenshot_20260125_230217_gallery4476655999519321620.jpg
PlayPause
previous arrow
next arrow

पाइप मार्केट साहिबाबाद में जरूरतमंदों को वितरित किया राशन

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद रविवार को श्री राम मंदिर ट्रस्ट समिति एवं  पाइप मार्केट साहिबाबाद द्वारा जरूरतमंदों को राशन वितरण किया गया। क्षेत्रीय पार्षद सचिन डागर ने पाइप मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ एक-एक कर जरूरतमंद को राशन वितरण किया।

पार्षद सचिन डागर ने कहा श्री राम मंदिर ट्रस्ट समिति एवं पाइप मार्केट के सदस्यों द्वारा जरूरतमंद परिवार को जो राशन वितरण किया है यह एक नेक कार्य है ऐसे कार्य में सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा पाइप मार्केट मेरे ही वार्ड में आता है मार्केट की कोई भी समस्या हो तो मुझे फोन पर बताएं मैं आप लोगों के बीच में रहकर समस्या का निस्तारण करूंगा। तरुण अग्रवाल ने बताया सोमवार को ट्रस्ट द्वारा राशन वितरण किया गया है जिसमें अनेकों परिवार के सदस्यों में राशन लिया संस्था का काम जरूरतमंद लोगों को राशन देने का है। समय-समय पर हम राशन वितरण करते रहते हैं इससे समाज में जागरूकता आती है। शिव कुमार यादव ने कहा श्री राम मंदिर ट्रस्ट पाइप मार्केट साहिबाबाद द्वारा अनेकों परिवार को आज राशन वितरण किया गया है लोगों को राशन लेकर जो खुशी मिलती है हम लोगों के लिए वहीं पल सबसे अच्छा लगता है। हमारी समिति समय – समय पर अनेकों सामाजिक कार्य करती है और आगे भी करती रहेगी।

इस अवसर पर पार्षद सचिन डागर तरुण अग्रवाल शिव प्रकाश यादव अनिल अग्रवाल सुरेश कुमार देवेंद्र राय सुनील कुमार धर्मपाल गर्म आनंदा दा बीएल आईएसएस फाउंडेशन के लोग मौजूद रहे।