Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
PlayPause
previous arrow
next arrow

प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद नया बस अड्डा शहीदी स्मारक स्थल पर प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 शहीद स्मारक समिति द्वारा प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को पूर्व चेयरमैन पंडित रामआसरे शर्मा के तत्वाधान में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

30 मई वर्ष 1857 में हिंडन के तट पर अंग्रेज और भारतीय सेना के बीच युद्ध हुआ था जिसमें अनेक भारतीय शहीद हुए थे शहीद स्मारक समिति द्वारा हर वर्ष 30 मई को यहां श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है यहां पर समिति के सदस्यों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

समिति के अध्यक्ष पंडित रामआसरे शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम 21 वर्षों से लगातार किया जाता रहा है समिति जीडीए से लगातार मांग करती आई है कि हिंडन नदी के किनारे ऐतिहासिक शहीद स्थल बनाया जाए लेकिन प्रशासन इस पर सुनवाई नहीं कर रहा है। इस अवसर पर समिति के मीडिया प्रभारी डॉक्टर बीके शर्मा हनुमान ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मर मिटने वालों का यही बाकी निशा होगा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों की कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता। समिति के महामंत्री पी एन गर्ग उपाध्यक्ष देवदत्त त्यागी छोटेलाल कनौजिया संजय भारद्वाज संतोष दिक्षित विनीता पाल प्रमोद हितेषी  ओमपाल चौधरी सोमपाल चौधरी राम वीरपाल आशुतोष गौतम देवेंद्र सिसोदिया चांदु प्रधान सुरेंद्र शर्मा धीरज शर्मा सहदेव शर्मा संदीप त्यागी जितेंद्र जिंदल नूर मोहम्मद सोनम विपिन विशाल अरुण उदय हिमांशी पूजा संजय भारद्वाज ने श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का संचालन समिति के मीडिया प्रभारी डॉ बीके शर्मा हनुमान ने किया