यूपी – गाजियाबाद स्थानीय संजय नगर सेक्टर 23 स्थित रामकृष्ण इंस्टीट्यूट सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में गर्मी की तपिश बढ़ते ही छोटे-छोटे बच्चों की रचनात्मकता बढ़ाने के लिए निःशुल्क समर कैंप का आयोजन किया गया। समर कैंप का आयोजन करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा गया कि बच्चों का पूर्ण रूप से मानसिक और शारीरिक विकास हो। समर कैंप में ताइक्वांडो, योगा, नृत्य, संगीत, इंडोर गेम्स, आर्ट एंड क्राफ्ट आदि अनेक प्रकार की गतिविधियों को शामिल किया गया।
समर कैंप के समापन पर बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. नमिता शर्मा ने समर कैंप में भाग लेने वाले बच्चों को समापन समारोह पर बधाई दी। उन्होंने बच्चों को इस प्रकार की गतिविधियों में आगे भी बढ़ – चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जिससे कि उनका सर्वांगीण विकास हो। विद्यालय के डायरेक्टर डॉ आलोक गर्ग ने समर कैंप के दौरान बच्चों के कलाकृतियों और अन्य गतिविधियों का प्रदर्शन देखकर सभी बच्चों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
समापन समारोह पर बच्चों के लिए रेन डांस पार्टी का आयोजन हुआ। इसमें बच्चों ने जल क्रीड़ा का आनंद लिया। छोटे बच्चों को लिए शिक्षाप्रद फिल्म दिखाई गई तथा कक्षा 4 और 5 के बच्चों को मेहंदी लगाई गई।
समापन समारोह के अंत में विद्यालय की कोऑर्डिनेटर कविता भटनागर ने सभी गतिविधियों की प्रशंसा की एवं शिक्षिकाओं को समर कैंप के सुचारू एवं शानदार रूप से पूर्ण करवाने के लिए धन्यवाद दिया।