यूपी – गाजियाबाद श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय के प्रांगण में इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें चार हाउस लक्ष्मी, गार्गी, टेरेसा, कस्तूरबासा की छत्राओ ने प्रतिभाग किया।
पहला मैच गार्गी और लक्ष्मी के बीच खेला गया। जिसमें कड़ी टक्कर के साथ गार्गी हाउस ने लक्ष्मी हाउस को दो रन से मात देते हुए मैच को अपने खाते में डाल लिया ।इसके बाद दूसरा मैच टेरेसा और कस्तूरबा के बीच खेला गया जिसमें कस्तूरबा हाउस ने टेरेसा को मात देते हुए मैच अपने नाम किया। इसी के साथ फाइनल मैच कस्तूरबा और गार्गी के बीच खेला गया। जिसमें कड़ा मुक़ाबला हुआ और कस्तूरबा हाउस ने 9 रन से गार्गी हाउस को मात दी। स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम शर्मा एवं स्कूल के प्रबंधक अजय गोयल मैच के दौरान मौजूद रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया जिसमें कस्तूरबा हाउस की तरफ़ से कप्तान दिव्यांशी भाटी, ख़ुशी, तन्वी, ऋद्धिमा, जज्जा, मानवी, तृप्ति, आशी और प्रियंका भी मौजूद रहे। गार्गी हाउस की तरफ़ से कप्तान चिरांशी, नमरा, मेघा, साक्षी, आकृति, निशु और विषु एवं स्पोर्ट्स टीचर अनीता त्यागी, प्रीति शर्मा, प्रियंका पांडे, सुहानी मौजूद रहे।