यूपी – गाजियाबाद स्व. कमलेश कुमार संस्थापक वरदान सेवा संस्थान के जन्मदिवस पर मेरठ रोड स्थित वरदान मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल में नि:शुल्क ओपीडी दिवस एवं सर्जरी कैंप का आयोजन किया गया। नि:शुल्क ओपीडी दिवस का शुभारंभ गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवतोश शंकधर ने किया इस अवसर पर वरदान सेवा संस्थान के अध्यक्ष कृष्णवीर सिंह सिरोही पूर्व विधायक, विजय शंकर मंत्री, ललित जायसवाल अध्यक्ष वरदान मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, सुधीर मित्तल संरक्षक, अशोक कुमार सिंघल सहमंत्री, विपुल गुप्ता सहमंत्री, डॉ शैलेंद्र सदस्य वीएमएच, तरुण शर्मा सदस्य समिति वीएमएच एवं अन्य अतिथि भी मौजूद रहे।
कृष्णवीर सिंह सिरोही ने कमलेश जी के साथ बितायें हुए समय को याद करते हुए उन्होंने कहा की ऐसे व्यक्तित्व वाले संत कभी कभी जन्म लेते है जो अपने हितों का बलिदान देकर समाजसेवा में अपना पूरा जीवन समर्पित कर देतें है ऐसे लोगो को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वरदान सेवा संस्थान के सहमंत्री अशोक सिंघल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप के जरिए लोगों का स्वास्थ्य बेहतर करने की कोशिशों में लगातार इजाफा किया जा रहा है। समाज के वे सभी व्यक्ति जो आर्थिक स्थिति से मजबूत नहीं है तथा अच्छे अस्पताल में अपना इलाज नहीं करा सकते हैं ऐसे मरीजों की वरदान सेवा संस्था द्वारा नि:शुल्क सर्जरी कराई जा रही है , जिससे कमलेश जी के द्वार उठाया गया संकल्प पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।
वरदान हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. हिमांशु भारद्वाज ने बताया कि नि:शुल्क ओपीडी दिवस पर 125 लोगों को फ्री कंसल्टेंसी प्रदान की गई। इसके अलावा लगभग 60 मरीजों का हीमोग्लोबीन, शुगर, बीपी और हडि्डयों की मुफ्त जांच भी की गई। इस अवसर पर डॉ वैभव प्रताप तथा उनकी टीम के द्वारा 5 मरीजों की नि:शुल्क सर्जरी, 3 मरीजों की लैप्रस्कोपी, 1 हर्निया एवं 1 बच्चेदानी की सर्जरी हुई।