Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
Screenshot_20250815_073345_OneDrive
PlayPause
previous arrow
next arrow

21वें शहीद राम प्रसाद बिस्मिल स्मृति क्रिकेट लीग टूर्नामेंट की हुई शुरुआत 

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

• उद्घाटन मैच में मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब ने वीवीआइपी इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिकेट गाजियाबाद को हराया

यूपी – गाजियाबाद सुभाष युवा मोर्चा के तत्वाधान में स्व. लाल सिंह रनिंग ट्रॉफी के लिए खेले जा रहे 21वें शहीद राम प्रसाद बिस्मिल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का 23 मई को शुभारंभ हो गया।

टूर्नामेंट का शुभारंभ समारोह शहीद रामप्रसाद बिस्मिल जी एवं सुभाष चंद्र बोस जी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। टूर्नामेंट के विजेता को स्व. लाल सिंह रनिंग टॉफी प्रदान की जाएगी।

उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विजय सिंह अध्यक्ष वृद्ध आश्रम, जनकपुरी साहिबाबाद ने कहा भारत विश्व में सर्वाधिक युवाओं का देश है और युवाओं को देश को आगे बढ़ाना है और भारत का नाम विश्व में खेल के साथ-साथ हर क्षेत्र में अग्रणी करना है।
इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा हमारी पार्टी युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद है व आगे भी युवाओं में देशभक्ति की भावना को जागृत कर देश को आगे बढ़ाने का कार्य करती रहेगी।

वरिष्ठ किसान नेता सुधीर चौधरी ने भी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे यह देखकर बहुत ही खुशी हो रही है कि युवा खेलों की तरफ आकर्षित हुए हैं और खूब मेहनत कर रहे हैं उनकी यह मेहनत एक दिन अवश्य रंग लाएगी। खिलाड़ियों को पूरी लगन के साथ खेलना चाहिए, हार जीत के परिणाम की चिंता नहीं करनी चाहिए आपकी मेहनत अवश्य रंग लाएगी।
उद्घाटन समारोह का संचालन करते हुए सुभाष युवा मोर्चा के संयोजक सतेन्द्र यादव ने कहा सुभाष युवा मोर्चा पिछले 32 वर्षों से शहीदों क्रांतिकारियों स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग संघर्ष को देश के युवाओं के बीच में प्रचार प्रसार करने में लगा है और भारतवासियों में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करने के लिए शहीदों क्रांतिकारी और स्वतंत्र सेनानियों के नाम पर विभिन्न प्रतियोगिताएं करता आ रहा है। समारोह में खिलाड़ियों को अमर दत्त शर्मा गुरूजी अनिल सिन्हा, रमेश सहगल दीपक चितौडिया आदि ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से मनोज होदिया अजीत श्रीवास्तव वरुण त्यागी राजेंद्र दीपक वर्मा दीपक शर्मा गोपाल सिंह सुनील दत्त शिव कुमार अवधेश त्यागी गणेश दीक्षित गौरव त्यागी राजेंद्र यादव सत्येंद्र कुमार संजय सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

उद्घाटन मैच मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब दिल्ली और वीवीआइपी इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिकेट गाजियाबाद के मध्य खेला गया। टॉस मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब, दिल्ली ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब ने मयंक बंसल की शानदार शतकीय पारी 153 रन 17 चौके 9 छक्के की मदद से निर्धारित 35 ओवर में 283 रन बनाए विषेक कुमार ने 55 रनों का योगदान दिया।

वीवीआइपी इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिकेट के भरत तरुण और दिनेश ने 2-2 विकेट लिए जियाउल हक और रोहित कुमार कामत को 1-1 विकेट मिला।

इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीवीआइपी इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिकेट गाजियाबाद की पूरी टीम 32.4 ओवर में 160 रन बनाकर आउट हो गई। मोहित पाल ने आउट होने से पहले 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 45 रन बनाए, दिनेश ने 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए लेकिन वह टीम को हार से नहीं बचा सके और वीवीआइपी इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिकेट गाजियाबाद यह मैच 123 रन से हार गई।

मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब के मयंक बंसल को उनकी शानदार प्रदर्शन 153 रन और 3 विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मैच के अंपायर सतेंद्र ने दिया इस मैच में अंपायरिंग सत्येंद्र कुमार और विनय पंडित ने की स्कोरिंग की जिम्मेदारी आयुष शर्मा ने निभाई।