यूपी – गाजियाबाद विजय नगर प्रताप विहार स्थित गाजियाबाद कराटे स्कूल के खिलाड़ियों ने मेरठ में आयोजित नेशनल कराटे प्रतियोगिता में शिरकत करते हुए 7 मेडलों पर अपना कब्जा काबिज किया।
गाजियाबाद कराटे स्कूल के चीफ कोच नरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया मेरठ ट्रांसलम इंटरनेशनल एकेडमी में 20 व 21मई को आईएसकेयू नेशनल कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे उत्तर प्रदेश, आसम, हरियाणा उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान महाराष्ट्र, गुजरात से आये 280 खिलाड़ियों ने भाग लिया। नरेंद्र सिंह ने बताया इस प्रतियोगिता में गाजियाबाद कराटे स्कूल के 10 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमे से 7 खिलाड़ियों ने मेडल प्राप्त किए जिसमे स्वर्ण पदक, आराध्या व सोनम, रजत पदक मान्या, जिया सिंह, दीपिका एवं रिया सिंह ने प्राप्त किया वही कांस्य पदक शौर्य ने प्राप्त किया। पदक जीतने के बाद मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को गाजियाबाद कराटे स्कूल के पदाधिकारी आर के सप्रू ने बधाई दी।