यूपी – आतंकवाद विरोधी मोर्चा के पदाधिकारियों को देश व समाज की सेवा करने के लिए सर्वोदय हेल्पकेयर अस्पताल द्वारा आतंकवाद विरोधी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सरदार हरप्रीत सिंह जग्गी व अन्य पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।
सर्वोदय हेल्पकेयर अस्पताल द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में सर्वोदय हेल्पकेयर अस्पताल के प्रबंधक दिव्यानु गुप्ता ने आतंकवाद विरोधी मोर्चा के पदाधिकारियों को देश व समाज की सेवा के लिए शॉल वा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आतंकवाद विरोधी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता सरदार हरप्रीत सिंह जग्गी ने कहा कि इस समय देश में स्वास्थ सेवा का बहुत महत्व है, सर्वोदय हेल्पकेयर अस्तपाल गरीब व निर्धन लोगो के लिए निशुल्क चिकत्सा कैंप लगा कर चिकित्सा सेवा प्रदान करने का जो कार्य कर रहा है वह सराहनीय है। इस अवसर पर पंडित राजेंद्र शर्मा, हरबीर यादव, ध्रुव शर्मा मुख्य रूप में उपस्थित रहे।