यूपी – गाजियाबाद देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की 32वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जिला एवं महानगर कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव एवं महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय राजीव गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि राजीव गांधी जी युवाओं के प्रिय नेता थे उन्होंने देश के युवाओं को कम्प्यूटर दिया। वही पूर्व मंत्री सतीश शर्मा ने राजीव गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने अनुभवों को साझा किया।
प्रदेश सचिव नसीम खान ने राजीव गांधी जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए समाज में काम करने के लिए प्रेरित होना चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता जे के गोंड, पूर्व महानगर अध्यक्ष वी के अगिनहोत्री, पूर्व ओबीसी जिला अध्यक्ष सलीम सैफी, पीसीसी सदस्य राजाराम भारती, पीसीसी सदस्य सुरेंद्र शर्मा, जिला महासचिव विनित त्यागी, पीसीसी सदस्य अहसास अली, जिला महासचिव नईम त्यागी, जिला सचिव रामप्रकाश कश्यप, ब्लॉग अध्यक्ष सुदेश दौसा, जिला सचिव राजेंद्र पाल शर्मा, राकेश पाल उपस्थित रहे।
महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय कंपनी बाग पर महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि बनाई गई जिसमें गाजियाबाद से कांग्रेस महापौर प्रत्याशी पुष्पा रावत ने अपने विचार रखते हुए कहा की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी देश में कंप्यूटर क्रांति लाने वाले जनक थे जिस समय राजीव गांधी जी कंप्यूटर क्रांति लेकर आए थे उस दौरान बीजेपी के सांसदों जिसमें वाजपेई जी, लालकृष्ण आडवाणी जी ने बैलगाड़ी से संसद मार्ग तक प्रदर्शन किया था और आज बीजेपी कंप्यूटर क्रांति के लिए खुद को श्रेय देती है। इसी क्रम में महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी ने देश के विकास व उन्नति के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था 1984 के लोकसभा इलेक्शन में देश की आजादी से लेकर आज तक का सबसे ज्यादा लोकसभा बहुमत राजीव गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को मिला था। 1984 की लोकसभा इलेक्शन में 542 सांसदों में से 411 सांसद कांग्रेस पार्टी से जीत कर आए थे। महानगर कांग्रेस उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी बीके सिसोदिया एडवोकेट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में ही देश खुशहाल था कांग्रेस के शासनकाल में रसोई गैस का सिलेंडर 400 का था बीजेपी के शासनकाल में गैस का सिलेंडर 1150 रुपए का है आज देश की जनता को फिर 2000 के नोट बंद करने के नाम की नोटबंदी के नाम पर परेशान किया जा रहा है और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी ने देश की उन्नति व विकास करके देश को सम्मान दिलवाया। इस अवसर पर कांग्रेस महानगर महासचिव बलराज सिंह चावड़ा, महानगर महासचिव मनोज शर्मा, महानगर महासचिव व कार्यालय प्रभारी कासम प्रधान, अमित गौड़ महासचिव, महानगर महासचिव उज्जवल गर्ग, कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी रितेश कसाना, सचिव कुलभूषण मोनू , सीमा शर्मा, सविता गौतम, अश्विनी त्यागी, राजीव गुप्ता, धीरेंद्र ध्यानी, रिजवान मलिक, अली हसन, महेंद्र कश्यप, हरेंद्र बाबा, दिवाकर, इकरार खान, महेश गुप्ता, बाबूराम शर्मा सहित काफी संख्या में कांग्रेसी जन उपस्थित रहे।