Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

महाराणा प्रताप जयंती में पहुंचे नीरज सिंह

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद नंदग्राम में महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम  आयोजन किया गया जिसमे   मुख्य अतिथि  के रूप में देश के रक्षा मंत्री के पुत्र नीरज  सिंह व विशिष्ट अतिथि शूरवीर शेर सिंह राणा, पूर्व डिप्टी मेयर सरदार सिंह भाटी, गायक जीत राजपूत, पार्षद रवि भाटी शामिल हुए।

महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम में पहुंचने से पूर्व  नीरज सिंह का गाजियाबाद आगमन पर यूपी गेट पर गाजियाबाद के वरिष्ठ भाजपा नेता सरदार सिंह भाटी के नेतृत्व में ढोल  नगाड़े, पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। यूपी गेट से नीरज सिंह का जगह जगह युवाओं ने स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल नंदग्राम मे पहुंचकर नीरज सिंह ने सबसे पहले महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर  पुष्प  माला अर्पण कर उन्हे नमन किया।

गाजियाबाद के नंद ग्राम में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर नीरज सिंह ने बताया महाराणा प्रताप भारत के महान शूरवीर सपूतों में एक थे जिनके  शौर्य, त्याग और बलिदान की गाथाएं आज भी देश में चारों ओर गूंजती हैं। नीरज सिंह ने महाराणा प्रताप के परिवार के बारे में सभा में आए सभी नौजवानो के सामने बताया कि महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 को राजपूत राज परिवार में हुआ था। पिता उदय सिंह मेवाड़ा वंश के शासक थे। महाराणा प्रताप उनके बड़े बेटे थे। महाराणा प्रताप के छोटे तीन भाई और दो सौतेली बहनें थी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शेर सिंह राणा ने कहा कि शूरवीर महाराणा प्रताप ने मुगलों के अतिक्रमणों के खिलाफ अनगिनत लड़ाइयां लड़ी थीं। अकबर को तो उन्होंने 1577, 1578 और 1579 युद्ध में तीन बार बुरी तरह हराया था।

सरदार सिंह भाटी ने कहा महाराणा प्रताप ने जंगल में घास की रोटी खाई और जमीन पर सोकर रात जरूर गुजारी, लेकिन अकबर के सामने कभी हार नहीं मानी। यह भी कहा जाता है कि महाराणा प्रताप अपनी तलवार से दुश्मनों के एक झटके में घोड़े सहित दो टुकड़े कर देते थे। उन्होंने कहा हमारा समाज कभी झुका नहीं है, किसी भी राजपूत को कभी झुकने कि जरूरत नहीं है, कैसी भी विप्ता आए में आपके साथ हूँ और हमारे भाई नीरज सिंह आपके साथ हैं।

इस अवसर पर सरदार सिंह भाटी, जीत राजपूत, हरियाणवी सिंगर, शेरसिंह राणा राष्ट्रीय अध्यक्ष रा०ज० पा०, अनील खेड़ा, पार्षद रवि भाटी, सत्यपाल राघव, भानू शिशोदिया, राजेश्वर प्रसाद, कालीचरण पहलवान, विरेंद्र त्यागी, अनिल तोमर, राजकुमार भाटी, संतराम यादव, वरुण पुंडीर, नितिन चौहान, यश राघव, अनुज राघव, सुखवीर सोलंकी, सलेंद्र चौहान सोनू जैन , दीपक ठाकुर, कैलाश यादव, मुन्ना सिंह, वीरपाल कटारिया, राजकुमार नागर, भोपाल यादव, सोमनाथ चौहान, टिंकू, ईशांत, सुधीर, दीपक, राकेश पण्डित, कर्मवीर पण्डित, रॉबिन तोमर, राहुल, हेमंत त्यागी, विनीत त्यागी, आकाश, हिमांशु, सुरज, अरूण, मुकेश सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।