यूपी – गाजियाबाद बार एसोसिएशन गाजियाबाद के वर्ष 2023 – 24 के चुनाव में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर लेखराज माहौर ने अपने अधिवक्ता साथियों के साथ जनपद न्यायालय स्थित बार सभागार में किया नामांकन।
20 मई को लेखराज माहौर द्वारा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन किए जाने के दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे और लेखराज माहौल को मिठाई खिलाकर अग्रिम जीत की बधाई दी। इस अवसर पर विनोद कुमार त्यागी एडवोकेट विजय गौड़ एडवोकेट शमशाद अली एडवोकेट जावेद खान एडवोकेट महिम गुप्ता एडवोकेट विपिन कुमार वर्मा एडवोकेट मोहम्मद शाहिद एडवोकेट रूबी कश्यप एडवोकेट कामिल खान एडवोकेट प्राची त्यागी एडवोकेट संगम प्रकार एडवोकेट राजकुमार गौतम राजू एडवोकेट सुमित प्रजापति एडवोकेट राहुल कुमार एडवोकेट बृज किशोर सिसोदिया एडवोकेट विक्की पहलवान एडवोकेट गरिमा सोनी एडवोकेट रोहित शर्मा एडवोकेट संजीव त्यागी एडवोकेट आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।