यूपी – गाजियाबाद जनपद के सर्वागीण विकास को लेकर राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में एक बैठक प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रखी। बैठक में गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर डीएम सीडीओ जीडीए सचिव एवं सीएमएस एमएमजी अस्पताल उपस्थित रहे।
बैठक में चर्चा गाजियाबाद के सर्वागीण विकास को लेकर की गई जिसमें मंत्री जी के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को गाजियाबाद को बेहतर एवं सुंदर भव्यता देने के लिए चर्चा की गई।
इस दौरान बालिकाओं के लिए इंटर कॉलेज हॉस्पिटल स्टेडियम युवाओं के लिए स्पोर्ट्स की व्यवस्था सभी विषयों को लेकर गाजियाबाद की जनता को लाभ मिले चर्चा की गई। पुलिस कमिश्नर से भी लॉ एंड ऑर्डर को लेकर चर्चा करते हुए मंत्री जी के द्वारा पुलिस प्रशासन एवं वकीलों में हो रहे विवाद को लेकर मध्यस्थता कर विवाद को सुलझाया गया।