यूपी – गाजियाबाद अस्पतालों में मरीजों की नर्सों द्वारा देखभाल करना निष्काम सेवा का जीवंत उदाहरण है। यह बात अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर नवीन अस्पताल के समूह चिकित्सा निदेशक डॉ. अनिल तोमर ने कही। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर मेरठ रोड स्थित नवीन अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अस्पताल के निदेशक डॉ. धनंजय तेवतिया ने दीप जलाकर किया।
इस अवसर पर पुष्पा, जीवी फिलिप, श्वेता निगम व सभी स्टाफ नर्स ने मिलकर मरीजों की सेवा करने वाली नर्स पर आधारित व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सिस्टर अनुराधा, विभा, पिंकी, अदम्या, अदिति, दानिश, रतिंदर कौर, शिखा वर्मा ने डांस, ड्रामा, सांग समेत अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
नवीन अस्पताल के समूह चिकित्सा निदेशक डॉ. अनिल तोमर ने कहा कि दिन रात मरीजों की सेवा करने वाली नर्स में मां, बहन, बेटी और पत्नी जैसे कई रूप हैं। उनकी भूमिका को कम करके नहीं आंका जा सकता है। डॉ. धनंजय तेवितया ने स्टाफ नर्स और कर्मचारियों के काम की सराहना करते हुए उनको प्रोत्साहित करने के लिए उपहार प्रदान किया। इस अवसर पर डॉ. राजा दत्ता, डॉ. संजीव वर्मा, डॉ. अनुज गौर, मनोज झा, डॉ. तरबेज रहमान, प्रवीन त्यागी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नर्स अदम्या ने किया और सभी का आभार व्यक्त किया।