Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

नव युवा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में किया गया आयोजित

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की श्रंखला में इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में नव युवा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन गाजियाबाद एवं कॉलेज मैनेजमेंट के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक (आईएएस)रहे।

मुख्य अतिथि ने युवाओं से रूबरू होते हुए कहां कि आप बताएं कि वोट आपका अधिकार है या फिर आपका कर्तव्य? क्या आपने वोटर लिस्ट में अपना नाम देख लिया है? क्या आप सब ने अपना वोटर आईडी कार्ड समय से बनवा लिया है? सभी प्रश्नों के उत्तर छात्रों द्वारा हाथ उठाकर एवं मुख्य अतिथि के समक्ष अपनी बात रख कर दिए गए। श्री मलिक द्वारा कहां गया कि हमें कोई हक नहीं बनता कि हम सरकार के कार्यों के प्रति कोई टिप्पणी करें यदि हम अपना कर्तव्य ईमानदारी से नहीं निभाते हैं वोट डालने वाले दिन ना केवल स्वयं अपितु अपने परिवार एवं आसपास के मतदाताओं को भी वोट डालने के लिए जागरूक करना, लोकतंत्र के महायज्ञ में हमारी आहुति के समान होगा।

श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा प्रश्न पूछे जाने से समस्त युवाओं में एक उत्साह एवं जोश भर गया और सभी ने विश्वास दिलाया कि हम सभी अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेंगे। मुख्य अतिथि द्वारा समस्त उपस्थित जनों को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ वोट डालने की शपथ ग्रहण कराई गई।

इस अवसर पर चीफ वार्डन सिविल डिफेंस ललित जायसवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे उन्होंने अपने उद्बोधन में सभागार में उपस्थित नव युवा मतदाताओं को लोकतंत्र के प्रति निष्ठा रखने का आवाहन किया तथा इसके संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां रखने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथियों के क्रम में मेवाड़ इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर अलका अग्रवाल ने युवा मतदाताओं से उनके वोट की महत्ता को पहचानने की अपील की। गणमान्य अतिथि में शिक्षा विभाग की पूनम शर्मा द्वारा एक क्विज कराया गया जिसमें युवाओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया उनके द्वारा पूछे गए प्रश्न-स्वीप की फुल फॉर्म, डोर स्टेप वोटिंग राइट, ईवीएम एवं वीवीपैट की फुल फॉर्म आदि प्रश्नों के सही जवाब मिलने पर छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। कुछ छात्रों द्वारा मतदाता अनुपात बढ़ाने हेतु विचार भी प्रस्तुत किए गए जिसके लिए उन्हें प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। अन्त में कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर अजय कुमार सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

कार्यक्रम में परियोजना निदेशक पीएम दीक्षित, कॉलेज के मैनेजमेंट सदस्य पुनीत, अन्य फैकल्टी सदस्य, विनीता त्यागी, दिव्यांशु एवं लगभग 500 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।