Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20240907-WA0005
PlayPause
previous arrow
next arrow

भाजपा नेता इंद्र नागर ने मुख्यमंत्री के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले के खिलाफ कराई रिपोर्ट दर्ज

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गौतमबुद्धनगर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपशब्द और आपत्ति जनक टिप्पणी किए जाने के विरोध में भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इंद्र  नागर ने गौतमबुद्धनगर के बिसरख थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

भाजपा गौतमबुद्धनगर के वरिष्ठ नेता इंद्र नागर ने इस संदर्भ में शुक्रवार को बिसरख थाने में जाकर तहरीर देते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समस्त प्रदेश के प्रत्येक नागरिक के मुख्यमंत्री हैं ऐसे में किसी व्यक्ति विशेष द्वारा धार्मिक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आपत्तिजनक बातों का कहना और टिप्पणी करना प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक है जिसको प्रदेश की जनता के साथ साथ हिंदू समाज भी माफ नहीं करेगा ऐसे में समाज में गलत माहौल उत्पन्न ना हो तथा उत्तेजित माहौल उत्पन्न ना हो इसके लिए सोशल मीडिया पर डाली गई टिप्पणी और उस व्यक्ति की जांच की जाए तथा गिरफ्तार कर ऐसी किसी भी पोस्ट पर रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि समाज और प्रदेश में शांति बनाए रखने के लिए ऐसी पोस्टों पर सोशल मीडिया पर रोक लगाई जानी चाहिए। उक्त वीडियो में बोलने वाले व्यक्ति द्वारा उक्त वीडियो के माध्यम से दो समुदायों के मध्य दंगा भड़कने का प्रयास किया गया है, जिससे दंगा भड़कने की प्रबल सम्भावना है एवं समस्त हिन्दू समाज में रोष व्याप्त है इसलिये उक्त वीडियो में दिख रहे व्यक्ति के विरूद्ध उचित धाराओं में प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज कर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जानी आवश्यक है।