यूपी – गाजियाबाद प्रताप विहार स्थित स्थानीय गाजियाबाद कराते स्कूल में कलर बेल्ट परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें बतौर एग्जामिनर क्योशी कमल थापा, शिहान राजीव, सुरेश कुमार, सचिन कुमार, तुषार सिंह, सचिन त्यागी, नवनीत सिंह उपस्थित थे।
आयोजक शिहान नरेंद्र सिंह ने बताया राजीव मुंडेलवाल कमल थापा रिया सिंह बाल बहादुर ने बच्चो का बेल्ट टेस्ट लिया जिसमे की सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता प्राप्त की। सभी खिलाड़ियों ने जी तोड़ कर मेहनत की थी और उसका परिणाम यह रहा कि अकादमी के सभी खिलाड़ी पास हो गए। उन्होंने बताया 32 बच्चों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था जिनमें से 30 बच्चों ने अंक प्राप्त किए जिसको लेकर जनपद गाजियाबाद के सभी वरिष्ठ प्रशिक्षकों ने गाजियाबाद कराते स्कूल की इस सफलता पर बधाई दी।
सफल रहे खिलाड़ियों में
येलो बेल्ट – अदिति तिवारी, आद्याशा रावत, अहान, अभीर बादाम, ओजस चौधरी, मायरा सप्रू।
ऑरेंज बेल्ट – नंदनी ठाकुर, कार्तिक शर्मा, हिमांशु यादव, आकृति बडोला, सुमित पांचाल, तनिष्क कुमार।
ग्रीन बेल्ट – मनन बिष्ट, मान्य सिंह, विवान सिंह परिहार, शिवय सिंह परिहार, युग।
पर्पल बेल्ट – व्योम रावत, आराध्या पांडे, यश्वी सिंह, अर्णव पाण्डेय, राही राजपूत।
ब्लू बेल्ट – अभिषेक ठाकुर, रोहन कुमार, महिमा शुक्ला।
ब्राउन बेल्ट – काव्या त्यागी, दैविक मिश्रा, अनंत शुक्ला।