यूपी – गाजियाबाद जैन समाज के प्रवक्ता अजय जैन ने बताया कि श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर कवि नगर गाजियाबाद के तत्वावधान में भगवान महावीर जन्म जयंती महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर कविनगर से एक रथ यात्रा भी निकाली जो कि नेहरू नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई वापस जैन मंदिर कविनगर पहुँची।
महावीर जयंती के अवसर पर सुबह जिन अभिषेक, शांति धारा, श्री जिन पूजन, झंडारोहण दीप प्रज्वलन आदि कार्यक्रम सम्पन्न हुए।इसके बाद लकी ड्रॉ एवं बोलियों के द्वारा खवासी, कुबेर, इन्द्र आदि का चयन किया गया। इस इस बार भी गत वर्ष की भाँति महावीर जयंती पर दो रथ निकाले गए जो विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे। इसमें एक रथ पर बैठने के लिए पात्रों का चयन कूपन के द्वारा किया गया जबकि दूसरे रथ पर बैठने के लिए पात्रों का चयन बोलियों के द्वारा किया गया। श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर कविनगर से निकाली गई रथ यात्रा में अनेकों बैंडबाजे, घोड़े, बग्घी, झॉकियॉ शामिल थे। इन झांकियों में भगवान पार्श्वनाथ, भगवान महावीर स्वामी और अन्य धार्मिक झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। रथ यात्रा में भारी संख्या में जैन समुदाय के लोग रथ के आगे व पीछे चल रहे थे। रथ यात्रा का नेहरु नगर में दर्जनो जगह भव्य स्वागत किया गया एवं रथ यात्रा में चल रहे भक्तों के लिए जलपान व खाने की विशेष व्यवस्था जैन समुदाय के लोगों द्वारा जगह जगह की गई।
यह रथ यात्रा कवि नेहरू नगर के सैकन्ड ए, बी, सी, ई आदि अनेक ब्लॉकों से होती हुई वापस कविनगर जैन मंदिर पहुँची जहाँ पर पॉडुक शिला पर श्री जिनेन्द्र भगवान का पूजन व अभिषेक किया गया उसके बाद श्री जी की प्रतिमा को मन्दिर में विराजमान किया गया। इस अवसर पर जम्बू प्रसाद जैन, प्रदीप कुमार जैन कविनगर, अजय जैन, प्रदीप जैन नेहरू नगर, अशोक जैन, धर्मेन्द्र जैन, सुनील जैन, प्रमोद जैन, फ़क़ीर चंद जैन, रवींद्र जैन, विवेक जैन, आशीष जैन, सुधीर जैन, प्रदीप जैन सन्मति, सुभाष जैन, ऋषभ जैन, राजेन्द्र जैन, सुखवीर जैन, श्याम किशोर जैन, अनिल जैन, संजय जैन, विपिन जैन, प्रणब जैन, मुकेश जैन, सुरेन्द्र जैन सम्यक जैन, साधना जैन, पुष्पा जैन, लता जैन, रेखा जैन, शशी जैन का विशेष सहयोग रहा।