यूपी – गाजियाबाद संजयनगर सेक्टर 23 के पी ब्लॉक में 2 अप्रैल से श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन होगा। भागवत कथा में प्रख्यात कथा वाचक पंडित विष्णु दत्त सरस भागवत कथा का माहत्म बताने के साथ भगवान की विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर भक्तों को भक्ति रस से सरोबार करेंगे।
कथा व्यास पंडित विष्णु दत्त सरस ने बताया कि शुक-परीक्षत संवाद, सती चरित्र, धु्रव चरित्र, प्रहलाद चरित्र, गजेंद्र मोक्ष, वामन अवतार, श्रीराम चरित, श्री कृष्ण जन्मोत्सव, बाल लीला, गोवर्धन लीला, छप्पन भोग, महारास, रूकमणि विवाह आदि प्रसंग आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
कथा के मुख्य यजमान प्रवीन शर्मा व प्रदीप शर्मा ने बताया कि भागवत कथा का आयोजन पी ब्लॉक की महिला मंडली के सहयोग से किया जा रहा है। कथा 2 अप्रैल से 8 अप्रैल तक प्रतिदिन अपरान्ह 3 बजे से सांय 7 बजे तक होगी। 2 अप्रैल को सुबह कलश यात्रा भी निकाली जाएगी।
दीपिका, मधु, वात्सलय शर्मा व डॉ रिशेष शर्मा ने बताया कि 9 अप्रैल को कथा के विश्राम के बाद हवन का आयोजन होगा जिसके बाद भंडारा होगा, जो प्रभु इच्छा तक चलेगा। वही कथा में कौशल, पिंकी, मुन्नी, विमलेश, अलका, दया, अशु दीक्षित, उषा, रेखा, एस के अग्रवाल, राकेश गौतम आदि भी सहयोग कर रहे हैं।