यूपी – गाजियाबाद पीएसी पश्चिमी जोन की 27वी अंतर वाहिनी वॉलीबॉल, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, योगा, टेबल टेनिस एवं सेपक टकरा प्रतियोगिता-2023 का आयोजन 27 मार्च से 31 मार्च 2023 तक 47वाहिनी पीएसी टास्क फोर्स गाजियाबाद के प्रांगण में किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं आयोजन सचिव सेनानायक सुधा सिंह आईपीएस द्वारा गुब्बारे उड़ा कर किया गया तत्पश्चात टीम मैनेजर से व्यक्तिगत परिचय प्राप्त किया गया एवं समस्त टीमों द्वारा मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि का अभिवादन किया गया व खिलाड़ियों द्वारा शपथ की कार्यवाही की गई।
मुख्य अतिथि सेनानायक सुधा सिंह ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन के साथ प्रतियोगिता शुभारंभ करने की घोषणा की। वॉलीबॉल के प्रथम मैच में मेजबान टीम 47बटालियन पीएसी गाजियाबाद ने 9वीं बटालियन पीएसी मुरादाबाद को करारी शिकस्त दी तथा बास्केटबॉल के प्रथम मैच में 38 बटालियन पीएसी अलीगढ़ ने 45बटालियन पीएसी अलीगढ़ को शिकस्त दी। इस अवसर पर उप सेनानायक शिष्य पाल सिंह, सहायक सेनानायक सुरेश कुमार मलिक, चिकित्सा अधिकारी नीरज सिंह, क्वार्टर मास्टर अखिलेश, सूबेदार मेजर अरविंद कुमार त्यागी, उपनिरीक्षक सर्वेश पचौरी, आरटीसी प्रभारी चेतराम मीणा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।




Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
पांच दिवसीय पीएससी पश्चिम जोन 27वीं अंतर वाहिनी प्रतियोगिता 47वीं वाहिनी प्रांगण में

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin