यूपी – गाजियाबाद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी के निर्देशन में चैत्र नवरात्र में देवी मंदिर में दुर्गा सप्तशती पाठ का आयोजन किया जा रहा है जिसके क्रम में सोमवार को दिल्ली गेट स्थित श्री बाला सुन्दरी चतुर्भुजी देवी मंदिर में महापौर आशा शर्मा एवं लोनी विधायक नंदकिशोर गुजर ने मंदिर में पहुँच कर आशीर्वाद लिया एवं दुर्गा सप्तशती पाठ सुन कर पूजा पाठ किया।

महापौर आशा शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में अच्छी पहल है इससे आने वाली पीढ़ी की सद्भावना बढ़ेगी और साथ ही भारत वर्ष में चैत्र नवरात्र एवं हिन्दू नव वर्ष विख्यात रूप में उभर के आएगा।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी नगर विपिन कुमार, सिविल डिफेन्स चीफ वार्डन ललित जैसवाल, मंदिर महंत गिरीशानन्द महाराज, डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल एवं अन्य लोग शामिल रहे।