यूपी – गाजियाबाद थाना मोदीनगर क्षेत्र स्थित ग्राम रोरी में 18 अगस्त 2022 को 8 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या प्रकरण में भीम आर्मी के बराबर संघर्ष के बाद 15 मार्च 2023 को आरोपी को फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद भीम आर्मी गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष विनय बौद्ध के नेतृत्व में पीड़ित इमरान के परिवार से रोरी गांव स्थित उनके आवास पर मिलने पहुंचे भीम आर्मी के कार्यकर्ता।
भीम आर्मी जिलाध्यक्ष विनय बौद्ध ने बताया आरोपी को फांसी की सजा मिलने से जहां परिवार संतुष्टि वही पीड़ित परिवार का आरोप है कि घटना के तुरंत बाद प्रशासन द्वारा आर्थिक सहायता की घोषणा की गई थी लेकिन अभी तक परिवार को किसी भी प्रकार की कोई भी आर्थिक सहायता नहीं मिली है। उन्होंने कहा परिवार को आर्थिक सहायता मिलने तक भीम आर्मी का संघर्ष जारी रहेगा जिसके लिए भीम आर्मी धरना प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेगी।
इस अवसर पर भीम आर्मी जिलाध्यक्ष विनय बौद्ध जिला महासचिव रवि कर्दम, जिला सह संयोजक ललित कुमार रघु, लीगल सेल मंडल अध्यक्ष एडवोकेट आलम, आजाद समाज पार्टी महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष शैलजा, आजाद समाज पार्टी पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश गौतम, जिला सचिव आजाद समाज पार्टी मनोज गौतम, मोदीनगर विधानसभा अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी सम्राट सहित क्षेत्र लोग उपस्थित रहे।