यूपी – गाजियाबाद एचआरआईटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स में एचआर इंस्टिट्यूट ऑफ़ लॉ द्वारा अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के वाईस चेयरमैन अंजुल अग्रवाल एवं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रेनू वाजपेयी, डायरेक्टर जनरल डा0 वि. के. जैन, ग्रुप डायरेक्टर डॉ० एन. के शर्मा, डायरेक्टर डॉ० निर्दोष अग्रवाल और विधि विभाग के अध्यक्ष मि0 धर्मेन्द्र कुमार, द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रेनू वाजपेयी ऐडवोकेट सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट ने इस अवसर पर महिलाओ से सम्बंधित क़ानून की जानकारी देते हुये उनके विधिक अधिकारों और सुरक्षा से अवगत कराया। संस्थान के वाइस चेयरमैन अंजुल अग्रवाल ने समाज में महिलाओं के महत्व और योगदान पर प्रकाश डाला।
डायरेक्टर जनरल, ग्रुप डायरेक्टर, डायरेक्टर इन सभी ने महिलाओं की शिक्षा और विभिन्न स्रोतों में महिलाओं की भागीदारी से सम्बन्धित अपने-अपने विचार व्यक्त किये। विभाग अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने भी छात्रों को विधिक क्षेत्र मे महिलाओं की भागिदारी के बारे में प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन एल एल बी तृतीय वर्ष की छात्रा रूबल त्यागी और प्रिया गर्ग के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधि विभाग के छात्र शुगम शर्मा, विनय मोहन दीक्षित तथा खुशबु आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर विधि विभाग से हेमलता दास, एकता झा, सोनिका शर्मा, राहुल कुमार, कामनी शर्मा, सुधीर कुमार एवं मुख्य प्रशाशनिक अधिकारी अतूल भूषण और छात्र- छात्राये उपस्थित रहे।