यूपी – गाजियाबाद शालीमार गार्डन थाना बनने पर और प्रथम थाना प्रभारी बनने पर रविशंकर पाण्डेय का वार्ड 34 शहीद नगर प्रथम के सम्मानित साथियों ने फूल मालाओं व पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया।
स्वागत के दौरान भाजपा किसान मोर्चा महानगर महामंत्री सिमल शर्मा रमेश राघव आईटी संयोजक विपिन पटेल मंगलू जाटव आरिफ खान अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष कमरूदीन फरीदी मंडल मंत्री अमित बघेल मंडल मंत्री वीरू शर्मा कैलाश जाटव हरिचंद मोसिन मौजूद रहे।