यूपी – गाजियाबाद आम आदमी पार्टी जिला गाजियाबाद द्वारा स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष डॉ सचिन शर्मा ने बताया निकाय चुनाव आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी, निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी विजयी होता है तो हम हाउस टैक्स हाफ और वॉटर टैक्स माफ करेंगे साथ ही शहर मे सफाई की उचित व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने कहा देश की जनता ने प्रधानमंत्री के चुनाव में नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री के चुनाव में योगी आदित्यनाथ को मौका दिया क्योंकि निकाय चुनाव का मुख्य मुद्दा साफ़ सफ़ाई का होता है जिसे झाड़ू वाले ही कर सकते है हमारा चुनाव चिन्ह ही झाड़ू है इसलिए हमे पूरा भरोसा है कि इस चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी को मौका देगी। उन्होंने कहा कि आज देश की जनता अरविंद केजरीवाल के सिद्धांतों से अत्यधिक प्रभावित है और यही कारण है कि दिल्ली की जनता ने तीन बार अरविंद केजरीवाल को चुना क्योंकि उन्हें मुख्यमंत्री केजरीवाल का शिक्षा, स्वास्थ्य , चिकित्सा, यातायात, बिजली-पानी का मॉडल पसंद आया और इन्हीं मुद्दों पर जनता ने पंजाब की कमान भी आम आदमी पार्टी को सौंप दी l
जिला प्रभारी पूर्व विधायक नितिन त्यागी ने कहा उत्तर प्रदेश के 763 नगर निकायों में से 633 नगर निकायों में आम आदमी पार्टी ने अपने प्रभारी घोषित कर दिए हैं जिनमे हमारे जिले मे नगर पालिकाओं में 4 प्रभारी, नगर पंचायतो में 4 प्रभारी और नगर निगम की 3 विधानसभा प्रभारी और पूरे 100 वार्डो में प्रभारी बनाए जा चुके हैं।
महानगर अध्यक्ष निमित यादव ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में अत्यंत उत्साह है आगे भी यह क्रम जारी रहेगा। इस अवसर पर मनोज त्यागी, मोहित चौधरी, राशिद सिद्दीकी, गौरव निर्वाण, इफ्तिखार अहमद, शैलेश कुमार, संजय मिश्रा, इरफान एडवोकेट, बिट्टू त्यागी, अनवार अहमद उपस्थित रहे।