यूपी – गाजियाबाद भीम आर्मी संगठन को मजबूत और विस्तार करने में लगी है इसी कड़ी में गाजियाबाद जिले के मोदीनगर सीकरी कला रवि दास धर्म शाला में भीम आर्मी भारत एकता मिशन की मीटिंग का आयोजन किया गया और जिले, तहसील, नगर व ब्लॉक में नियुक्तियां की गई।
बैठक में जिला सह संयोजक भीम आर्मी तरुण कुमार, मोदीनगर तहसील संयोजक अमित कुमार, संगठन जिला सचिव सोनू कुमार, राजापुर ब्लॉक संयोजक संदीप को बनाया गया।
बैठक में वक्ताओं ने भीम आर्मी को मजबूत करते हुए चंद्रशेखर आजाद व विनय रत्न सिंह के कंधे से कंधा मिला कर साथ चलने का और मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विनय बोध गाजियाबाद जिला सयोजक, ललित कुमार रघु जिला सह संयोजक, एडवोकेट ललित पारस जिला सह संयोजक, रवि कर्दम जिला महा सचिव, एडवोकेट स्वतंत्र कुमार लीगल एडवाइजर, अमन सिंह जिला सवि सोशल मीडिया सहित बड़ी संख्या में भीम आर्मी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।