यूपी – गाजियाबाद डॉ बी आर अंबेडकर जन्मोत्सव समिति द्वारा तीन दिवसीय मेले का आयोजन डॉ बी आर अंबेडकर के 133 वें जन्मोत्सव के अवसर पर किया जाएगा। यह आयोजन नवयुग मार्केट स्थित अंबेडकर पार्क में 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक किया जाएगा। जिसकी जानकारी डॉ बी आर अंबेडकर जन्मोत्सव समिति की नई कार्यकारिणी ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।
रविवार को डॉ बी आर अंबेडकर जन्मोत्सव समिति द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें संरक्षक मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति के स्थायी सदस्यों की देखरेख में गत दिवस जन्मोत्सव समिति का चुनाव किया गया जिसमें पूर्व पार्षद अमनदीप को अध्यक्ष चुना गया व महासचिव ललित दास, कोषाध्यक्ष राहुल सिंह और लेखा परीक्षक कृपाल सिंह निर्वाचित हुए। इस अवसर पर नए कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह नवयुग मार्केट स्थित डॉ बी आर अंबेडकर पार्क में किया गया।
डॉ बी आर अंबेडकर जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष अमनदीप ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। जिसमें तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करते हुए एक मेले का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जहां महानगर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन पर आधारित भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी वही मेले के दौरान आने वालों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे जिसमें समाजिक बौद्धिक और प्रबुद्ध लोग अपने विचार व्यक्त करेंगे। वही विभिन्न स्कूलों से आए बच्चे भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव को मनाएंगे। 14 अप्रैल को सुबह से माला अर्पण का कार्यक्रम किया जाएगा वही मेले के अंदर विभिन्न प्रकार के स्टाल भी लगाए जाएंगे। इस अवसर पर इनके अलावा चुनाव के दौरान स्थायी सदस्य डा चरणसिंह, एडवोकेट शेर सिंह, हरस्वरूप ठेकेदार, आनन्द सिंह, गजेन्द्र सिंह, नितिन केन, विक्की आनन्द, अशोक सन्त, गौरव सिंह, संघरत्न, एडवोकेट महेश, चन्द्रभूषण, पन्नालाल कश्यप, एस पी सिंह ओबराय और ओमप्रकाश आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।