यूपी – गाजियाबाद कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अनुसूचित जाति- अनुसूचित जनजाति की पट्टों की जमीन बिना किसी अनुमति के सीधे ही खरीदने की चर्चा को संवैधानिक विरोधी बताया।
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने भाजपा और मुख्यमंत्री योगी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सोची समझी नीति के तहत गरीब और अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों से जमीन छीनकर दबंग और पूजी पतियों के हाथ में सौंपना चाहती है इसलिए ऐसा नियम कानून प्रदेश में लेकर आना चाह रही है। जिससे पट्टे की जमीन बिना जिलाधिकारी के अनुमति के विक्रय की जा सकती है इससे गरीब वर्ग पर दबंगों और पूंजीपतियों का दबदबा बड़ेगा और उत्पीड़न की घटनाएं प्रदेश में बढ़ेगी साथ ही साथ गरीबों के हाथ से जमीन चली जाएगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार ने अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें भूमिहीन होने से बचाने के लिए जमीदारी उन्मूलन एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950 में बनाया था। जिसके तहत एक सीमित रखवा से अधिक कृषि भूमि यदि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोग विक्रय करना चाहते हैं तो जिला अधिकारी से अनुमति लेना होगा। जिससे उनके हित बरकरार रहते थे और गरीब वर्ग की कृषि के माध्यम से रोटी चलती रहती थी। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक मात्र ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए देश को आगे बढ़ाने में विश्वास रखती है जबकि भाजपा जाति धर्म और वर्ग की राजनीति करते हुए लोगों के अधिकार छीन रही है और आए दिन घटनाएं बढ़ रही हैं जो चिंता का विषय है वही अब एक नया कानून लाकर प्रदेश में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की जमीन हड़पने का नया तरीका निकाला है। प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतीश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदन के अंदर यह अधिनियम लाई थी जिससे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के हितों को सुरक्षित रखा जा सके। किंतु भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अचानक से उत्तर प्रदेश के अंदर बयान जारी कर गरीबों का हक छीन के लिए एक कदम बढ़ा रहे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश शुरुआत करेंगे और देश भर में इस प्रथा को आगे बढ़ा देंगे जिससे देश में असमानता की स्थिति उत्पन्न होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया है और ऐसे किसी भी कानून को ना लागू करने की अपील की है।
साथ ही साथ उन्होंने कहा कि यदि भाजपा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के हितों के खिलाफ कोई भी अध्यादेश या कानून लाते हैं तो उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ा जन आंदोलन करेंगे और सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेंगे।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस सचिव नसीम खान ने कहा कि भाजपा कभी अल्पसंख्यक तो कभी अनुसूचित जाति पर आए दिन प्रहार करती रहती है और उनका शोषण कर रही है उनके साथ हो रहे शोषण पर न्याय तो नहीं मिलता किंतु अब धर्म और वर्ग की राजनीति करने वाली भाजपा दमन की नीति के तहत गरीबों को दबाने की कोशिश कर रही है।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश एससी एसटी जिला अध्यक्ष पंकज तेजानिया एससी एसटी शहर अध्यक्ष आशीष प्रेमी सुरेंद्र शर्मा सूर्यकांत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।