Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
PlayPause
previous arrow
next arrow

मेवाड़ इंस्टीट्यूट में वार्षिकोत्सव खेल प्रतियोगिताओं में छात्रों ने दिखाया अपना जौहर

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद ‘मेवाड़ अभिव्यक्ति-2023’ के दूसरे दिन 11 सौ से अधिक विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में जमकर अपने जौहर दिखाए। खेलकूद महोत्सव में बैडमिन्टन, क्रिकेट, वॉलीबॉल, बास्केट बॉल, खो-खो, टेबिल टेनिस, बैडमिन्टन, कैरम़, जैवलिन थ्रो, शॉटपुट एवं विभिन्न स्तर की दौड़ का आयोजन किया गया।

 
इस मौके पर मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने कहा कि जो विदेश में भारत के राष्ट्रगान की धुन बजवाते हैं, वे हमेशा सम्मान के पात्र होते हैं। स्वस्थ शरीर के लिए स्वस्थ मस्तिष्क का होना भी जरूरी है। इसलिए जीवन में खेलकूद व व्यायाम अनिवार्य है। शरीर की मजबूती से ही मस्तिष्क का सही विकास होता है और जीवन के संघर्षों का आसानी से मुकाबला किया जा सकता है। तभी सफलता मिलती भी है।

खेल महोत्सव में मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की डायरेक्टर डॉ. अलका अग्रवाल, चीफ प्रॉक्टर करुण कौशिक, स्पोर्ट्स हैड विक्रांत तोमर समेत मेवाड़ का तमाम शिक्षण स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद थे।


खेलों का परिणाम इस प्रकार रहा- सौ मीटर लड़कों की दौड़ में तुषार प्रधान प्रथम, रोनित द्वितीय व अमन पाल तृतीय स्थान पर रहे। लड़कियों की सौ मीटर दौड़ में आकांक्षा चौधरी प्रथम, श्वेता मेहता द्वितीय व श्रद्धा मिश्रा तृतीय रहीं। लड़कों की दो सौ मीटर दौड़ में राकेश कुमार पहले, तुषार प्रधान दूसरे व अमन पाल तीसरे स्थान पर रहे। लड़कियों की दो सौ मीटर दौड़ में श्वेता मेहता पहले, श्रद्धा मिश्रा दूसरे व रीता यादव तीसरे, चार सौ मीटर दौड़ में आकांक्षा चौधरी पहले, श्रद्धा मिश्रा दूसरे व रिनी शर्मा तीसरे, लड़कों की 400 मीटर स्पर्धा में गौरव चौधरी पहले, राकेश कुमार यादव दूसरे और कपिल सिंह रावत तीसरे, आठ सौ मीटर दौड़ में नेहा भोज पहले, स्वाति बिष्ट दूसरे व रिनी शर्मा तीसरे नंबर पर रही। लड़कों की 800 मीटर दौड़ में तुषार प्रधान पहले, कपिल सिंह रावत दूसरे, राकेश कुमार यादव तीसरे स्थान पर रहे। बैडमिन्टन स्पर्धा लड़कियों व लड़कों के सिंगल्स मैच में एमआईएम विजेता रहा। लड़कियों व लड़कों के डबल्स मैच में एमआईएम व एमएलआई विजेता रहे। टेबिल टेनिस मैच में लड़कों व लड़कियों के सिंगल मैच में एमआईएम ने बाजी मारी। जबकि लड़कों व लड़कियों के डबल्स मैच में एमएलआई का परचम लहराया। कैरम स्पर्धा में सिंगल में एमआईएम और डबल्स में भी एमआईएम विजेता रहा। लड़कियों के शॉटपुट खेल में श्वेता मेहता प्रथम, अनुष्का द्वितीय व गीता तृतीय, लड़कों के वर्ग में रणवीत शर्मा प्रथम, कार्तिक द्वितीय व समीर तृतीय रहे। जैवलिन में लड़कियों में मधु पहले, अनुष्का दूसरे व डिम्पल नायल तीसरे, लड़कों में रणवीत शर्मा पहले, अंकुश दूसरे व अरिंदम सिंह तीसरे स्थान पर रहे। वॉलीबाल मैच लड़कों में एमअलआई विजेता रहा। लड़कियों के वर्ग में भी एमआईएम ने बाजी मारी। बास्केटबाल में दोनों वर्गों में एमआईएम ने जीत हासिल की। खो-खो स्पर्धा में लड़कों व लड़कियों के वर्ग में एमएलआई ने जीत पर कब्जा किया। क्रिकेट मैच मैनेजमेंट व लॉ विभाग की टीमों के मध्य खेला गया। उम्दा प्रदर्शन करते हुए दोनों ही वर्गों में मैनेजमेंट टीम ने एमएलआई को मात दी।