यूपी – गाजियाबाद ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन गाजियाबाद द्वारा मासिक बैठक का आयोजन किया गया। ट्रांसपोर्टरों की समस्या एवं महानगर में पार्किंग के मुद्दे को लेकर विस्तार से चर्चा की।
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन गाजियाबाद की बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सौदान गुर्जर ने कहा कि ट्रांसपोर्टर्स की समस्या का समाधान करना संगठन का सबसे पहला मूल उद्देश्य है इसी के तहत हर समस्या के लिए संगठन एकजुटता से सभी सदस्यों के साथ तत्पर रहता है। उन्होंने कहा कि महानगर में पार्किंग की समस्या के लिए अनेकों बार पुलिस एवं प्रशासन को अवगत कराया गया है किंतु अभी तक कोई स्थाई समाधान नहीं हो पाया है जिसके लिए संगठन आगे और प्रयास करेगा। उन्होंने बताया कि इसी के साथ संगठन को मजबूती प्रदान करना और विचार करना भी उनका लक्ष्य है।
इस अवसर पर जिला महासचिव सुरेंद्र नागर, जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह, जिला उपाध्यक्ष मनोज गौड़, जिला सचिव राम सकल सिंह, जिला महामंत्री नमन तनेजा, सलाहकार बुध नारायण मिश्रा, सलाहकार कमलजीत सिंह, समर चौधरी, विकास, संजीव अग्रवाल, राजेश भारद्वाज, पवन कौशिक, कुलदीप सिंह, एसएस पाल, दीपक, हरवीर, महिपाल, राजू ठाकुर, इंद्र पहलवान, गोविंद तिवारी, आशु, सरदार गोगिया, काले सरदार सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।