Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

अदम्य साहस का परिचय दे 300 जानें बचाने पर “सुपर हीरो” के सम्मान से किया सम्मानित

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद 18 जून 2017 को गाजियाबाद में होटल रेडिशन ब्लू के पास कॉमर्शियल कॉपलेक्स के पांचवें तल पर आग लग गई। उस वक्त कॉमर्शियल कॉपलेक्स और होटल में करीब तीन सौ लोग मौजूद रहे होंगे। वर्तमान में आगरा के संजय पैलेस अग्निशमन केंद्र के अग्निशमन अधिकारी सोमदत्त सोनकर उस समय वैशाली फायर स्टेशन पर तैनात थे। अग्निशमन अधिकारी सोमदत्त सोनकर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर ही दम लिया। उनके साथ फायरमैन  जोगिंदर सिंह भी कंधे से कंधा मिलाकर लोगों को बचाने में जुटे थे। दोनों को फायर सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से सम्मानित किया गया है।


फायर सिक्योरिटी एसो‌सिएशन ऑफ इंडिया ने देश भर के 54 प्रमुख अग्निकांडों के साथ गाजियाबाद के इस अग्निकांड को भी चुना। यह सभी अग्निकांड ऐसे थे जिनमें दमकल कर्मियों ने अपने अदम्य साहस और बहादुरी का परिचय देते हुए लोगों की जान बचाई थी। अग्निशमन अधिकारी सोमदत्त सोनकर को एसोसिएशन ने “सुपर हीरो” के सम्मान से नवाजा है। वह दो बार भारत के राष्ट्रपति की ओर से अग्निशमन के लिए वीरता पदक भी हासिल कर चुके हैं। 3 मार्च को कोच्चि में एक कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन की ओर से उक्त अग्निकांड में ही अदम्य साहस का परिचय देने के लिए फायरमैन जोगिंदर सिंह को बहादुरी पुरुस्कार प्रदान किया गया है।