Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
PlayPause
previous arrow
next arrow

एमएमएच कॉलेज के छात्रों ने यातायात नियम पर निकाली जागरुकता रैली

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद एमएमएच के सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस के प्रथम सत्र में सभी स्वयं सेवको द्वारा यातायात नियमो के पालन हेतु जन जागरुकता रैली निकाली गयी। जिसका शुभारंभ कालेज के प्रचार्य प्रो. डॉ पीयूष चौहान द्वारा झंडी दिखाकर किया गया।

रैली के माध्यम से यातायात नियमों के पालन व आत्मनिर्भर भारत के प्रति लोगो को जागरूक किया गया। रैली नेहरू नगर से प्रारंभ होकर विभिन्न  मार्गो से होकर कौटगांव, आर्यनगर से होते हुए टंकी वाले पार्क में समाप्त हुई। ट्रैफिक इंस्पेक्टर क्षमानिधि ने यातायात नियम अनुपालन हेतु न सिर्फ शपथ दिलाई बल्कि बताया कि छोटी छोटी बातों का ध्यान रख कर कैसे हम अपनी और दूसरों की जिंदगी बचा सकते हैं और दुर्घटना में कमी ला सकते हैं।

शिविर के द्वितीय सत्र में पोस्टर एवं एकल अभिनय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. मूलचन्द व डॉ. सूर्या प्रकाश असिस्टेंट प्रोफेसर चित्रकला विभाग एवं तन्नु द्वारा एन. एस. एस. के स्वयंसेवकों का  मूल्याकंन किया गया।  एकल अभिनय मे उन्नति ने प्रथम रोहन ने द्वितीय तथा यश्स्वी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि पोस्टर प्रतियोगिता में हेमलता प्रथम, आरती द्वितीय एवं साक्षी तृतीय पुरस्कार विजेता रही।
सांत्वना पुरुषकार-गौरव शर्मा को मिला। शिविर में महाविद्यालय समन्वयक  रविन्द्र कुमार, एन. एस. एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ रीमा उपाध्याय, डॉ. अनुपमा गौड़, डॉ. ईनाम ने छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया तथा कॉलेज के अन्य शिक्षक  डॉ.शिवम् गुप्ता, डॉ धर्म सिंह   शामिल रहे।