यूपी – गाजियाबाद आई एम ए के”स्वास्थ्य एवं शिक्षा कार्यक्रम” के तत्वाधान में बुधवार को दो स्वास्थ्य कैंपों का आयोजन किया गया।जिसमें पहुंचकर मरीजों ने बड़ी संख्या में स्वास्थ्य जांच कराई।
प्रथम कैंप डॉक्टर रीनू गोयल के दो संस्थानों शास्त्री नगर एवं बुलंदशहर इंडस्ट्रियल एरिया में एनीमिया डिटेक्शन के लिए संपन्न हुआ। कैंप में 94 लोगों ने हिमोग्लोबिन की जांच कराई और इनमें से 21 लोग को हल्का 14 लोगों को हल्के से कुछ ज्यादा अनीमियां पाया गया। कुल 35 लोग अनीमिया के पाए गए इन लोगों को डीवॉर्मिंग की फ्री मेडिसिंन का वितरण हुआ एवं डॉ रीनू गोयल द्वारा एनीमिया से बचाव की जानकारी भी दी गई। इसी क्रम में दूसरा स्वास्थ्य कैंप खनेजा नर्सिंग होम नेहरू नगर पर आई एम ए के बैनर तले थायरोकेयर के साथ हुआ जिसमें टीएसएच की जांच की गई और 35 मरीजों ने स्वास्थ्य कैंप का लाभ उठाते हुए अपनी जांच कराई।