यूपी – गाजियाबाद बहुजन समाज पार्टी जिला यूनिट गाजियाबाद द्वारा फरवरी माह के कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विधानसभा सदर गाजियाबाद में फरवरी माह के कार्यों की समीक्षा करने के लिए मेरठ मंडल जोन इंचार्ज रामप्रसाद प्रधान, विरेन्द्र जाटव एडवोकेट जिलाध्यक्ष, नरेन्द्र मोहित एडवोकेट जिला महासचिव, मुकुट लाल कर्ण जिला सचिव मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि राम प्रसाद प्रधान ने फरवरी माह में विधानसभा क्षेत्र में बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के आदेश अनुसार जो कार्य दिया गया था उसकी समीक्षा की। विधानसभा कमेटी द्वारा चलों गांव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत सेक्टर की समीक्षा की गई। समीक्षा के में निष्क्रिय पदाधिकारियों की जगह एक्टिव कार्यकर्ताओ को पदाधिकारी बनाया गया। इस दौरान संगठन में पचास प्रतिशत युवाओं को मौका दिया गया।
इस अवसर पर महेश राज एडवोकेट विधानसभा अध्यक्ष सदर 56, लोकेश गौतम, ब्रह्मा पाल विधानसभा सचिव, नरेश बाली, शेखर डांगी, दीपक गुज्जर, दीपक गोस्वामी, बबली जाटव, राजेश पाल, मोहित सूद, मानिक चंद, तिलक राज पाल, राजेश दिवाकर, राजकुमार पाल, कर्ण, डॉ सतीश वर्मा, तिलक राज जाटव उपस्थित रहे।