Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20240907-WA0005
IMG-20240914-WA0017
PlayPause
previous arrow
next arrow

होली मिलन समारोह पत्रकार एसोसिएशन द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी पत्रकार एसोसिएशन गाजियाबाद द्वारा होली मिलन समारोह एस एस डी जैन पब्लिक स्कूल कविनगर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में पत्रकार व मीडिया बंधु उपस्थित हुए।सभी ने होली महोत्सव का भरपूर आनंद लिया।

अंतरराष्ट्रीय कवि चेतन आनंद ने अपनी कविता,गीत छंद सुनाकर के सभी का मन मोह लिया और कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। यही नहीं आनंदजी ने पत्रकारों को आ रही समस्याओं पर और उनका भविष्य पर प्रभाव के बारे में भी अपने विचार रखे जिसका सभी ने तालियाँ बजा कर स्वागत किया।

इस अवसर पर संरक्षक सुनील त्रिपाठी ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा एक प्रशिक्षण शिविर भी लगाया जाना चाहिए जिसमें उन्हें आज के परिवेश में किस तरह से पत्रकारिता करनी चाहिए और इस क्षेत्र में क्या क्या परेशानियां आती है उनका किस तरह से सामना किया जाए इस बात पर चर्चा होनी चाहिए तथा अच्छे वक्ताओं को बुलाकर के इसका समाधान होना चाहिए।

पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय जैन ने कहा कि पत्रकार हमेशा दूसरों के सुख दुख एवं महोत्सवों में शामिल होते हैं लेकिन वो अपना त्यौहार नहीं मना पाते हैं इसलिए पत्रकार एसोसिएशन होली मिलन का कार्यक्रम सिर्फ़ और सिर्फ़ पत्रकारों के लिए करती है जिसमें सभी पत्रकार बंधु शामिल होते हैं। इस होली मिलन कार्यक्रम में सभी पत्रकारों का भारी सहयोग रहता है जिसके कारण यह कार्यक्रम लगातार सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है और चारों तरफ़ इसकी भूरी भूरी प्रशंसा भी होती है।अजय जैन ने कहा पत्रकार सिर्फ़ पत्रकार होता कोई छोटा कोई बड़ा नहीं होता इसलिए हम सभी को मिलकर एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए तथा समस्या आने पर सबको एकजुट होना चाहिए क्योंकि मीडिया बंधु सब एक हैं सबके कार्य अपने अपने अनुसार अलग अलग है। इस एसोसिएशन का उद्देश भी यही है कि सभी लोग मिल करके ख़ुशी और ग़म में एक साथ रहें।

इस अवसर पर संजीव वर्मा, संजय शिशोदिया, दीपक भाटी, मनोज गुप्ता, वी के अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, अशोक शर्मा, आशुतोष गुप्ता, मिनाक्षी शर्मा, कल्पना, उस्मान, योगेश कौशिक, तोषिक कर्दम ने भी होली से संबंधित अपने चुटकुले कविता गीत सुनाए एवं पत्रकारों के भविष्य के बारे में भी चर्चा की।

पत्रकार एसोसिएशन के अजय जैन, दीपक भाटी, योगेश कौशिक, संजय शिशोदिया, तोषिक कर्दम, संजीव वर्मा, मुकेश सिंगल, सुनील यादव ने सभी मीडिया बंधुओं का पटका, टोपी पहनाकर एवं तिलक लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मंच संचालन अजय जैन ने किया।

इस अवसर पर पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय जैन, उपाध्यक्ष संजय शिशोदिया, संजीव वर्मा, सचिव तौषिक कर्दम, रेखा अग्रवाल, मुकेश सिंगल, सुनील यादव, कोषाध्यक्ष योगेश कौशिक, प्रचार मंत्री सी.एन. राही, दीपक भाटी, सुनील त्रिपाठी, आशुतोष गुप्ता, आशुतोष यादव, रश्मि ओझा, राजकुमार राणा, कुलदीप कम्बोज, सुबोध कुमार गोला, सत्यम गिरी, उमेश कुमार, आशीष वाल्डन, मीनाक्षी शर्मा, राहुल शर्मा, वी के अग्रवाल, सत्यम शर्मा, आकाशदीप, समर सिंह राणा, ए के सिंह, पप्पन ठाकुर, सुभाष चंद्र, दिनेश कुमार गोड, किशन स्वरूप, वीरेंद्र कुमार, नरेश वर्मा, शाहबाज़ ख़ान, जीवन सिंह, सुनील पंवार, रविंदर कुमार, बृज पवार, विकास कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, रवि गुप्ता, चंद्रांशु त्यागी, मनीष गुप्ता, पंकज प्रधान, राजेश कौशिक, गगन त्यागी, नरेश कुमार बब्ली, वन्दना, सी पी सिंह, सुरेंद्र कुमार, नरेश सिंघानिया, राजवीर सिंह, आलोक कुमार, डॉक्टर अशोक कुमार, शिवम गिरी, अशोक कुमार शर्मा, सुरेश कुमार, सुधीर रस्तोगी, मुकेश सिंगल, सोबरन सिंह, समीर सिंह राणा, मुकेश कर्दम, सुनील पवार, किशन स्वरूप,अजय रावत, विरेंद्र सिंह, रवि तुषार, तेजेंद्र चौहान, आशिष वाल्डन, विशेष सलाहकार सुनील त्रिपाठी, मुकेश गुप्ता, रन सिंह, नरेश वर्मा अमित तिवारी, विनोद खरे, ओसाम चौधरी, विकास कुमार, वंदना, निशांत शर्मा,सुनील कुमार, निरंजन सिंघल, साकिव अली, सूरज कुमार, ब्रजेश गुप्ता, मनीष गुप्ता, पंकज प्रधान, शोयेब सलमानी, विक्की लंगड़ी, रवीश सैफी, मनोज गुप्ता, नज़ीर सिंह रावत, जितेंद्र सक्सैना, अजय शर्मा, संतोष कुमार शर्मा, चंद्रांशु त्यागी, राहुल सिंगल, पंकज शर्मा, योगेश सिंह, ललित चौधरी, अपूर्वा चौधरी, विशाल रावत, अमित राणा, हिमांशु शर्मा, लोकेश राय, उदय वीर सिंह, अशोक शर्मा, राजकुमार, के के जायसवाल, संदीप पांडे, दीपलमेहरा, रोहित केसर विशाल झा, डॉक्टर नरेश राजपूत, मनी कांत शर्मा, रविंद्र सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।