Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20240907-WA0005
IMG-20240914-WA0017
PlayPause
previous arrow
next arrow

मेवाड़ इंस्टीट्यूट में आयोजित संस्कार और अलंकरण समारोह में छात्रों को दिलाई शपथ

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

मेवाड़ इंस्टीट्यूट में आयोजित संस्कार और अलंकरण समारोह में छात्रों को दिलाई शपथ

यूपी – गाजियाबाद ‘नेता वह है जो रास्ता जानता है, उस रास्ते पर चलता है और रास्ता दिखाता है।’ इसी भाव से परिपूर्ण संस्कार एवं अलंकरण समारोह विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशक डॉ. अलका अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों को अनुशासन का पालन करने और संस्कारयुक्त शिक्षा ग्रहण करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर विद्यार्थी परिषद की विभिन्न समितियों को बैज प्रदान किए।
समारोह की शुरुआत मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया और डॉ. अलका अग्रवाल ने मां सरस्वती और मां भारती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और पुष्प अर्पित कर की। इसके बाद विधि विभाग की नंदिनी द्वारा मधुर सरस्वती वंदना की गई। समारोह की जानकारी शिक्षक शिक्षा विभाग की फैकल्टी हरमीत कौर ने दी। चेयरमैन डॉ. गदिया और निदेशक डॉ. अलका अग्रवाल ने प्रीफेक्ट, विद्यार्थी परिषद, कक्षा प्रतिनिधि, संपादकीय बोर्ड, प्लेसमेंट बोर्ड और जेंडर चैंपियंस के चयनित सदस्यों को बैज प्रदान किये।
सहायक निदेशक एवं सुप्रसिद्ध कवि डॉ. चेतन आनंद की प्रेरक कविताओं की शक्तिशाली प्रस्तुति ने छात्रों में ऊर्जा की जीवंत लहरें बिखेर दीं। नित्या, शैफाली और प्रियंका एंड ग्रुप के ऊर्जावान नृत्य प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संस्था की निदेशक डॉ. अलका अग्रवाल ने नई परिषद के सदस्यों के लिए पदनाम के साथ आने वाली जिम्मेदारियों और कर्तव्यों का आह्वान किया और उन्हें ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्राओं को बधाई दी और कर्तव्य के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई।
संस्था के अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार गदिया ने नए नेताओं को आशीर्वाद दिया और इस तथ्य को पुष्ट किया कि नई भूमिकाओं के साथ छात्रों की बढ़ी हुई जिम्मेदारियां उन्हें बेहतर इंसान बनने के लिए बाध्य करती हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान का उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों का समग्र विकास करना है। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस औपचारिक रूप से छात्रों को विभिन्न जिम्मेदारियों को सौंपकर विचारों का अभ्यास कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन बीए.एलएलबी के गर्व और आशी ने बेहतरीन तालमेल के साथ किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के एचओडी, शिक्षक और छात्र-छात्राएं शामिल हुए। पीडीपी विभाग की शिक्षिका रंजना, फैकल्टी के धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।