Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20240907-WA0005
IMG-20240914-WA0017
PlayPause
previous arrow
next arrow

तुर्की गए एनडीआरएफ के जवानों का वतन वापसी पर किया भव्य स्वागत

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद ऑपरेशन भारत के तहत तुर्की में भूकंप के बाद एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन के जवानों ने अपने साहसी कार्यों से वहां के लोगों को दूसरा जीवनदान दिलाया है जिससे हमारे देश के साथ-साथ गाजियाबाद का भी नाम रोशन हुआ है। इसी उपलक्ष में विश्व ब्रह्मर्षि ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में एनडीआरफ कैंप में सभी देशभक्तों का फूल माला, अंग वस्त्र प्रदान कर भव्य अभिनंदन स्वागत किया गया है।


एनडीआरएफ के कमांडेंट पीके तिवारी ने बताया
आज कहीं पर कोई भी बड़ी आपदा आती है, एनडीआरएफ़ की वर्दी में जवानों के पहुंचते ही अधर में फंसे लोगों को लगता है कि अब उन्हे बचा लिया जाएगा। यह सब लोगों के मन में विश्वस्तता एनडीआरएफ के जवानों का त्याग, कठोर परिश्रम, अनुशासन और सतत प्रशिक्षण के बिना नहीं हो सकता। ब्रह्मर्षि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि हमारी संस्कृति ने हमें वसुधैव कुटुंबकम की सीख दी है इसलिए तुर्कि हो या फिर सीरिया पूरी टीम ने इन्हीं भारतीय संस्कारों का प्रदर्शन किया है।
इस अवसर पर एनडीआरएफ गाजियाबाद बटालियन के द्वितीय कमान नीरज ठाकुर, कुलीश आनंद उप सेनानी, तुर्कि राहत और बचाव टीम के लीडर दीपक तलवार, डीप्टी लीडर रविंदर सिंह असवाल, निरीक्षक  विपिन प्रताप सिंह, आशीष पांडेय, दलविंदर सिंह, अखिलेश प्रताप सिंह और तुर्कि ऑपरेशन दोस्त की पूरी टीम के साथ साथ परमार्थ सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन वरिष्ठ समाजसेवी वीके अग्रवाल डॉक्टर एनएस तोमर डॉक्टर आरपी शर्मा सुभाष शर्मा विनीत कुमार शर्मा धर्मेंद्र शर्मा मनोज शर्मा राधेश्याम पांडे सुनील त्यागी जितेंद्र भटनागर मिलन मंडल मौजूद रहे।