यूपी – गाजियाबाद आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाते हुए छापामार कार्रवाई की।
चलाये जा रहे अभियान के क्रम में देर रात्रि में एंजेल मेगा माल स्थित द ब्लिंग कैफ़े में दबिश की गई। दबिश के दौरान रॉकफोर्ड रिज़र्व की 02 बोतल, वैलेंटाइन फिनेस्ट की 02 बोतल (प्रत्येक 750 ml) सभी दिल्ली में बिक्री हेतु अनुमन्य, रेड वाइन की 02 बोतल, ब्लेंडर प्राइड की 02 बोतल, बकार्डी कार्टा की 02 बोतल, वाइट मिसचीफ की 02 बोतल, कप्तान xxx रम की 01 बोतल, बुडवेजर सुपर प्रीमियम बियर की 147 बोतल (प्रत्येक 330 ml), किंगफ़िशर लेजर बियर की 85 बोतल (प्रत्येक 330 ml) सभी उत्तर प्रदेश में बिक्री हेतु अनुमन्य के साथ 02 अभियुक्त संजीव पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी दादरी गौतम बुध नगर एवं राजू पुत्र परीक्षण मंडल निवासी अंबेडकर भवन को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के साथ ही द ब्लिंग कैफ़े के मालिक भूपिंदर एवं अवनीश के विरुद्ध थाना कौशाम्बी में आबकारी अधिनियम की धारा- 60/63 के तहत अभियोग पंजीकृत कराते हुए जेल भेजा गया।