Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
PlayPause
previous arrow
next arrow

गाजियाबाद न्यायालय में तेंदुवा प्रकरण को लेकर बसपा ने जिलाधिकारी को सौंपा पांच सूत्री ज्ञापन

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद विरेन्द्र जाटव एडवोकेट  जिलाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी ने 8 फरवरी 2023 को गाजियाबाद जनपद न्यायालय में तेंदुवा प्रकरण में जिलाधिकारी गाजियाबाद को पांच सूत्री ज्ञापन दिया।

5 सूत्री मांगों में वीरेंद्र जाटव ने कहा उक्त घटना में घायल सभी व्यक्तियों का इलाज  निशुल्क किया जाये। सभी घायलों को उचित मुआवजा दिया जाए। अधिवक्ता जितेन्द्र सिंह व प्रमोद तंवर एडवोकेट ने अपनी जान को जोखिम में डालकर बहादुरी से संघर्ष कर तेंदए से अन्य  लोगों की जान बचाई उन्हें वीरता पुरस्कार दिया जाए। जनपद न्यायलय की  सुरक्षा में भारी चूक है इसकी निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएं। जनपद न्यायलय की  सुरक्षा बढ़ाई जाए।

ज्ञापन देने वालों में विरेन्द्र जाटव एडवोकेट जिलाध्यक्ष गाजियाबाद, महेश प्रजापति प्रभारी मेरठ मंडल, असलम मंसूरी जिला उपाध्यक्ष, नरेन्द्र मोहित एडवोकेट जिला महासचिव, जयवीर सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता, आंनद चन्द्रेश एडवोकेट, नरेंद्र जाटव एडवोकेट, जितेन्द्र एडवोकेट, अय्युब खान, महेश राज़ एडवोकेट, अजय काके , हरिदत्त पहलवान, कृपाल सिंह मौजूद रहे।