यूपी – गाजियाबाद गुरुवार को लोनी में भाजपा महिला मोर्चा गाजियाबाद द्वारा बजट संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, विधायक नंदकिशोर गुर्जर का भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आरती मिश्रा ने स्वागत किया।
संगोष्ठी में वक्ताओं ने बजट में मोदी सरकार की ओर से आम हितों की रक्षा और बहुमुखी विकास लक्ष्यों से भरपूर बजट बताया। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल ने यह बजट मध्यम वर्ग सहित सर्व समाज के हितों और महिला सशक्तिकरण से जुड़ा प्रभावी बजट बताया। उन्होंने कहा कि बजट में आयकर सीमा बढ़ोतरी, महिला कल्याण बचत योजना, गरीबों, किसानों, आदिवासियों, दलित, पिछडों, शोषित, वंचित, दिव्यांग, आर्थिक रूप से पिछड़े और मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त व सक्षम बनाने वाला बजट है। यह बजट ग्राम विकास कृषि विकास श्रमिक कल्याण इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर सहित पूरे देश के समग्र विकास को समर्पित बजट है। यह बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा देश के नागरिकों को सामाजिक न्याय समानता सम्मान और समान अवसर उपलब्ध कराने वाला बजट है।