राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल ने प्रधानमंत्री को भेंट की राइस इन उप्र की पुस्तक
यूपी – गाजियाबाद से राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल ने प्रधानमंत्री आवास पर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्नेहशील भेंट की एवं अभी हाल ही में गाजियाबाद के मेरठ रोड स्थित एचआरआईटी कॉलेज में संपन्न हुए 3 दिवसीय “राइस इन उत्तर प्रदेश 2022” कार्यक्रम की पुस्तिका उनको उपहार स्वरूप प्रदान की।
इस कार्यक्रम में केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई थी जिसमें हजारों युवाओं ने भाग लिया था। प्रधानमंत्री ने पुस्तिका स्वीकार कर लगातार तीसरी बार हुए कार्यक्रम की राज्यसभा सांसद से तारीफ कर उन्हे शुभकामनाएं दी।