Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20240907-WA0005
IMG-20240914-WA0017
PlayPause
previous arrow
next arrow

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के अंतर्गत आईएमएस कॉलेज में सेमिनार का हुआ आयोजन

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद इन्वेस्ट इन उत्तर प्रदेश के क्रम में ओरियंटेशन प्रोग्राम फोर बडिंग एंटरप्रेन्योर थीम पर सेमिनार आयोजित की गई। कार्यक्रम में सेवा निवृत्त आईएएस फॉर्मर सेक्रेटरी मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरनमेंट फोरेस्ट्स एंड क्लाइमेट चेंजए गवर्नमेंट ऑफ इंडिया मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि विजय शर्मा मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जागृति अवस्थी उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान एवं आईएमएस ग्रुप के सेक्रेटरी राकेश छारिया के साथ दीप प्रजवल्लन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों सहित विभिन्न कॉलेज से आए हुए स्टूडेंट्स का स्वागत किया गया।

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिनांक 10 से 12 फरवरी 2023 निर्धारित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में आयोजित किए गए गाजियाबाद इन्वेस्टर्स समिट के सफल आयोजन के विषय में अवगत कराया गया। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने आयोजित ओरियंटेशन प्रोग्राम फॉर बडिंग एंटरप्रेन्योर के दौरान उपस्थित नवयुवकों का उत्साहवर्धन करते हुए अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा युथ एंटरप्रेन्योर को बढ़ावा दिए जाने हेतु विभिन्न पॉलिसी निर्गत की गई हैं एवं नवयुवकों को अपना उद्यम लगाने हेतु इन्वेस्टर्स समिट ने एक सुनहरा अवसर दिया है। अतः युथ अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद अपना उद्यम स्टार्टअप स्थापित कर एम्प्लॉयमेंट जेनरेट कर सकते हैं। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा युवाओं को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत विभिन्न नीतियों का अध्ययन कर उक्त पॉलिसियो में प्राविधानित सुविधाओं का लाभ उठाने हेतु अपील की गई। शासन द्वारा निर्धारित निवेश के लक्ष्य के सापेक्ष जनपद गाजियाबाद द्वारा इन्वेस्टर्स समिट में प्राप्त निवेश से हर्षित होते हुए युवाओं को नौकरी को लक्ष्य न बनाकर उद्यम स्टार्टअप को लक्ष्य बनाने की प्रेरणा दी गई। जिससे रोजगार उत्पन्न होए न की बेरोजगारी की समस्या। इसके अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित एवं स्टार्टअप को प्रोत्साहित एवं लाभान्वित किए जाने वाली विभिन्न ऋण एवं अनुदानपरक योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई। ओरियंटेशन प्रोग्राम फॉर बडिंग एंटरप्रेन्योर के दौरान गाजियाबाद इन्वेस्टर्स समिट गाजियाबाद में स्थापित विभिन्न रोड मेट्रो हवाई अड्डा रियल एस्टेट इंडस्ट्रियल एरिया एवं विभिन्न परियोजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया। उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 हेतु शासन द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष जनपद गाजियाबाद की उपलब्धि के विषय में हर्ष प्रकट करते हुए अवगत कराया गया कि जनपद गाजियाबाद से प्राप्त निवेश उत्तर प्रदेश के कुल निवेश का 23% है। उत्तर प्रदेश शासन की वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य को पूरा होने के साथ साथ अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद विद्यार्थियों को अपना उद्गम एवं स्टार्टअप लगाने का एक सुनहरा अवसर है। मुख्य अतिथि द्वारा आईएमएस कॉलेज एवं अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों से अनुरोध किया गया कि अपनी शिक्षा पूरी करने के उपरांत वर्तमान में पर्यावरण की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए अपने स्टार्टअप एवं उद्यम में पर्यावरण संबंधी सुधार एवं विचारों को अवश्य रखें। इसी के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। उक्त कार्यक्रम में सेक्रेटरी आईएमएस ग्रुप राकेश छारियाए परियोजना निदेशक डीआरडीए पीएन दीक्षित जिला समाज कल्याण अधिकारी अमर जीत सिंह खादी ग्रामोद्योग अधिकारी संजय श्रीवास्तव आईएमएस कॉलेज के विभिन्न सेक्टर के विद्यार्थियों तथा अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।