यूपी – गाजियाबाद अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव की अध्यक्षता में गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में वायु प्रदूषण नियंत्रण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में यूपीसीबी, सीपीसीबी, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, अर्बन ट्रांसपोर्ट, आवास विकास, ट्रैफिक विभाग से अधिकारीगण उपस्थित रहे।
गाजियाबाद के वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए आयोजित की गई इस बैठक में गाजियाबाद नगर निगम के भी समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, तथा सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से आए हुए अधिकारियों द्वारा शहर की वायु प्रदूषण नियंत्रित करने की गतिविधियों पर चर्चा की गई जिसमें समस्त उपस्थित जनों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित किए जा रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की। गाजियाबाद नगर निगम द्वारा निर्माण विभाग द्वारा सी एंड डी के निस्तारण, समय-समय पर गड्ढा मुक्त अभियान, वाटर स्प्रिंगकल मशीन द्वारा छिड़काव का कार्य, मियावाकी पद्धति से पौधारोपण की कार्यवाही, रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था तथा डस्ट फ्री सड़कें अन्य प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसी प्रकार ट्रैफिक आवास विकास तथा अन्य विभागों ने भी अपने-अपने कार्यों की चर्चा की।
अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव द्वारा बताया गया कि शहर के वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने हेतु सभी विभागीय अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक निगम में आहूत किया गया जिसमें निगम सहित अन्य संबंधित विभागों ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने कहा समय-समय पर वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यों की बैठक जारी रहेगी। शहर में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए किस प्रकार योजना बनाई जानी है उस पर कार्यवाही चल रही है। बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।