Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20240907-WA0005
IMG-20240914-WA0017
PlayPause
previous arrow
next arrow

समाजवादी अधिवक्ता सभा की बैठक में लोकसभा चुनाव पर हुई चर्चा

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद राज नगर आरडीसी स्थित  समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर समाजवादी अधिवक्ता सभा की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष नरेंद्र कसाना ने की।
मासिक बैठक में सभी अधिवक्ता साथियों ने केंद्र सरकार द्वारा जारी बजट पर अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने कहा कि बजट एक छलावा है आगामी लोकसभा चुनाव को देखकर बजट को तैयार किया गया है। गरीब आदमी और गरीब होता जा रहा है महंगाई दिनोंदिन बढ़ रही है छात्र परेशान हैं किसान परेशान हैं किसानों को गन्ने का पुराना बकाया नहीं मिल रहा हर वर्ग सरकार की नीतियों से परेशान है।
सभी अधिवक्ता साथियों ने आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए अपने अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ सपा नेता रमेश चंद यादव एडवोकेट, तेज सिंह यादव एडवोकेट, जितेंद्र जाटव एडवोकेट, महेश यादव एडवोकेट, योगेश यादव एडवोकेट, दिनेश यादव एडवोकेट, नितेश त्यागी एडवोकेट, मोहित चौधरी एडवोकेट, सुरेश कुमार यादव एडवोकेट, नरेश यादव एडवोकेट, पूर्व जिला अध्यक्ष अधिवक्ता सभा, संजीय उपाध्याय जिला महासचिव, सतवीर यादव एडवोकेट, कुलदीप सिंह एडवोकेट, किरण पाल सिंह, भारत भूषण एडवोकेट, योगेंद्र कुमार एडवोकेट सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने मासिक मीटिंग में भाग लिया।