यूपी – गाजियाबाद केडीबी पब्लिक स्कूल के प्री-प्राइमरी विंग में शुक्रवार को एथलॉन – स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल में नर्सरी से प्रेप तक के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रिंसिपल निवेदिता राणा ने ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ की। उसके बाद स्कूल प्रबंधन के सभी सदस्यो ने साथ में मशाल जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर प्रिसिपल ने विद्यार्थियों को स्पोर्ट्स की महत्ता बताकर, पढ़ाई के साथ खेलों में भाग लेते रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जेली फिश रेस, सोफ्टी रेस, फनी बन्नी रेस, हूपला रेस, ऑब्स्टैले रेस आदि मुकाबलों में भाग लेते हुए विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया साथ ही प्रेप के सभी विद्यार्थियों ने शानदार मार्चपास्ट प्रस्तुत किया। इन मुकाबले में विजेता रहे अन्वेषा गर्ग, अद्विक गोयल जेली फिश रेस, ध्रुव चौधरी, शिवन्या सिरोही सोफ्टी रेस, अर्णव सिंह, हृदा साहू फनी बन्नी रेस, समर्थ, सारा हूपला रेस व् कृतिका चौधरी, अर्णव सोम ऑब्स्टैले रेस आदि विद्यार्थियों को मैडल देकर सम्मानित किया गया। नन्हे बच्चो का प्रदर्शन बहुत ही बेहतरीन और काबिले तारीफ़ रहा साथ ही पुष्पवती खेतान पब्लिक स्कूल गाजियाबाद के विद्यार्थियों ने भी इन सभी रेस में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। पुष्पवती स्कूल के सभी विजेता विद्यार्थियों को भी प्रिंसिपल निवेदिता राणा ने मैडल देकर सम्मानित किया।