Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20240907-WA0005
IMG-20240914-WA0017
PlayPause
previous arrow
next arrow

आरएचएएम फाउंडेशन ने दिव्यांग को डोनेट की ट्राई साइकिल

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर-12 स्थित फ्रेंडस कोऑपरेटिव सोसायटी में आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के नेतृत्व में दिव्यांग को ट्राई साइकिल डोनेट की गई।
साहिबाबाद गांव में रहने वाले प्रमोद ने एक सड़क हादसे में अपना पैर खो दिया था। तभी से दिव्यांग को ट्राई साइकिल की दरकार थी। शुक्रवार को आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस ने दिव्यांग का यह सपना साकार कर दिया। रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर और रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेफरोन ने रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेंट्रल और रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली ईस्ट एंड ने भी इसमें सहयोग किया। बतौर मुख्य अतिथि साहिबाबाद के पार्षद हिमांशु चौधरी ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि आरएचएएम फाउंडेशन के कार्य बेहद सराहनीय है। दिव्यांग और उसके परिजनों को ट्राई साइकिल मिलने से जो खुशी मिली है उसको बया नहीं किया जा सकता है।दिव्यांग के बेटे विशाल ने भी आरएचएएम फाउंडेशन का आभार जताया। दिव्यांग प्रमोद की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और उसे काफी लंबे समय से एक ट्राई साइकिल की जरूरत थी। दिव्यांग की दरकार का यह सपना आरएचएएम फाउंडेशन ने ट्राई साइकिल देकर पूरा कर दिया। रोटरी  क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर की अध्यक्ष मनीषा भार्गव ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की भविष्य में हर संभव मदद की जाएगी। रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के फाउंडर डॉ धीरज कुमार भार्गव ने पार्षद की अपील पर एक और जरूरतमंद दिव्यांग के ट्राई साइकिल देकर मदद की गई है। इससे पहले इंदिरापुरम में रहने वाले दिव्यांग को ट्राई साइकिल दी गई थी। इस मौके पर रो प्रतीक भार्गव, रो कोमल जैन, विक्रम मौजूद रहे।